हाजीपुर में खुलेगा भारतीय मानक ब्यूरो का कार्यालय : पासवान
महुआ/बेनीपट्टी पीरापुर/राजापाकर : महुआ प्रखंड क्षेत्र की फतहपुर पकड़ी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय चांदसराय के परिसर में नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि हाजीपुर में शीघ्र भारतीय मानक ब्यूरो का कार्यालय खोला जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार समुचित भूमि उपलब्ध कराये. पैक्स अध्यक्ष शिव नारायण […]
महुआ/बेनीपट्टी पीरापुर/राजापाकर : महुआ प्रखंड क्षेत्र की फतहपुर पकड़ी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय चांदसराय के परिसर में नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि हाजीपुर में शीघ्र भारतीय मानक ब्यूरो का कार्यालय खोला जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार समुचित भूमि उपलब्ध कराये.
पैक्स अध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता एवं विज्ञान स्वरूप सिंह के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि वे जाति-मजहब से ऊपर उठ कर देश हित की राजनीति करते है.
उन्होंने तीन और कमरों के लिए अपने मद से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की. श्री पासवान ने भाजपा सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. समारोह को जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, गीता कुशवाहा, मनीष कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, संजय मिश्र,दलित सेना अध्यक्ष शत्रुघ्न भारती, बलिंद्र सिंह के साथ अन्य ने संबोधित किया. इसके पूर्व मंत्री श्री पासवान का विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया.
बेनीपट्टी पीरापुर संवाददाता के अनुसार कन्हौली विशनपरसी स्थित स्व अनिल कुमार गुप्ता के आवास पर उनकी पत्नी विभा गुप्ता को ढाढ़स बंधाते हुए राम विलास पासवान ने गहरा शोक व्यक्त किया. इस दौरान उनके साथ लोजपा के महिला सेल की अध्यक्ष गीता कुशवाहा, गोरौल प्रखंड अध्यक्ष राम एक बाल सिंह कुशवाहा, रामनरेश राम, डॉ रामानंद पासवान, मुकेश कुमार, सनोज पासवान, राकेश कुमार गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान का पटना से महुआ जाने के दौरान बेलकुंडा चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर लोजपा नेता मोहन पासवान, शिवनाथ पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, शिवजी पासवान, अरविंद पासवान, नीलू सिन्हा, कामेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.