हाजीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ोसियों ने डायन होने का आरोप लगा कर तीन महिलाओं के साथ मारपीट कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में दर्ज मामले में सदर थाने के पानापुर लंगा गांव निवासी नेवा लाल राय की पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि मेरे पड़ोसी श्यामबाबू राय,लाल बाबू राय, इनकी पत्नी, राजू राय तथा इनकी पत्नी, संतोष राय, सुमन देवी एकमत होकर दरवाजे पर आकर गाली–गलौज कर डायन–डायन कह कर अपमानित कर कहा कि तुमने लालबाबू राय के बेटा को डायन कर दिया है.
उसे चल कर ठीक करो. जब उसने कहा कि मैं डायन नहीं हूं, तो श्याम बाबू राय ने जमीन पर पटक कर मारपीट कर कपड़े खोल दिये तथा संतोष की पत्नी ने मुंह पर थूक दिया तथा सभी घर में प्रवेश कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति उठा ले गये. इस मामले में श्याम बाबू राय समेत सात को आरोपित किया गया है.
वहीं गोरौल थाने के हुसेना खुर्द गांव निवासी देवेंद्र पासवान की पत्नी नागेश्वरी देवी ने एक मामला दर्ज करा कर अपने पड़ोसी पीरापुर निवासी विजय कुमार उर्फ मेहीलाल राय समेत नौ लोगों पर डायन कह कर अपमानित कर घर में घुस कर मारपीट कर 50 हजार रुपये मूल्य के आभूषण तथा कपड़ा उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों को आरोपित किया है.
दूसरी ओर महनार थाने के लखपुरा गांव निवासी सुरेश राय की पत्नी धर्मशीला देवी ने अपने पड़ोसी जुलूस दास, विंदा दास, नागेंद्र राय पर डायन होने का आरोप लगा मारपीट करने तथा निर्वस्त्र करने का प्रयास कर 12 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति उठा लेने का आरोप लगाते हुए जुलूस दास, बिंदा दास, नागेंद्र राय को आरोपित किया है.