Advertisement
ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने से रेलयात्री हो रहे परेशान
होली के पर्व में अपने घर आये दूसरे प्रदेशों में रहने वालों के लिए एक बड़ी समस्या सामने खड़ी हो गयी है, क्योंकि हाजीपुर जंकशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में नो रूम या वेटिंग चल रही है़ लोगों की छुट्टियां खत्म हो चुकी है और अब उन्हें वापस अपने काम पर जाना है, लेकिन […]
होली के पर्व में अपने घर आये दूसरे प्रदेशों में रहने वालों के लिए एक बड़ी समस्या सामने खड़ी हो गयी है, क्योंकि हाजीपुर जंकशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में नो रूम या वेटिंग चल रही है़ लोगों की छुट्टियां खत्म हो चुकी है और अब उन्हें वापस अपने काम पर जाना है, लेकिन ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने से वह परेशान हैं हैरानी तो इस बात की है कि स्लीपर के साथ ही एसी के भी सभी क्लास के डिब्बों में वेटिंग चल रही है़ इससे यात्राी परेशान हो रहे हैं.
हाजीपुर : हाजीपुर होकर दिल्ली जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में जून-जुलाई तक बर्थ मिलना संभव नहीं है़ होली की खुशी दूसरे प्रदेशों में रहने वालों के लिए अब परेशानी का सबब बन गयी है़ होली का रंग अभी उतरा ही है कि लोगों को टिकट की चिंता सताने लगी है़
हाजीपुर के साथ ही पटना से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी नो रूम चल रहा है़ बिहार संपर्क, वैशाली सुपर फास्ट, आम्रपाली, स्वतंत्रता सेनानी सहित कई ट्रेनों में अगले तीन दिनों तक आरक्षण नहीं है़ यहां से होकर दिल्ली,कोलकाता, मुंबई व अन्य दूसरे प्रदेशों में जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों की स्थिति काफी बदतर है़ कन्फ र्म टिकट के लिए लोग यहां-वहां चक्कर लगा रहे है़
लोगों का कहना है कि आबादी तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन उस हिसाब से ट्रेनें नहीं चलायी जा रही हैं, जिसके कारण परेशानी होती है़ हालांकि रेलवे होली और छठ जैसे पर्वो पर कुछ स्पेशल ट्रेनें जरूर चलाती है पर उससे भी भीड़ कम नहीं हो पाती है. ट्रेनों की जेनरल बोगी की स्थिति तो ऐसी है कि मानों तिल रखने की भी जगह नहीं
तत्काल के लिए तो लोग रात से ही लाइन लगा कर बैठे रहते हैं, पर उनकी जब तक बारी आती है, तब तक बर्थ फुल हो चुकी होती है़ तत्काल के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद बमुश्किल एकाध लोगों को टिकट मिल पाता है. बाकी लोग निराश होकर दूसरे दिन का इंतजार करते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement