आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ग्रामीण डाकसेवक
हाजीपुर : जिले के ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर 10 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. ग्रामीण डाक सेवकों को डाक विभाग के कर्मचारी का दर्जा देते हुए सारी विभागीय सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनकी सेवा शर्तो की संरचना को लेकर न्यायिक समिति का गठन करने, डाक विभाग के कॉरपोरेशन प्रस्ताव एवं टास्क […]
हाजीपुर : जिले के ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर 10 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. ग्रामीण डाक सेवकों को डाक विभाग के कर्मचारी का दर्जा देते हुए सारी विभागीय सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनकी सेवा शर्तो की संरचना को लेकर न्यायिक समिति का गठन करने, डाक विभाग के कॉरपोरेशन प्रस्ताव एवं टास्क फोर्स पर रोक लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने हड़ताल का आह्वान किया है.
संघ की जिला इकाई ने जिले में हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया है तथा जिले के तमाम ग्रामीण डाक सेवकों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की है.
संघ का कहना है कि एक ही विभाग में एक श्रेणी के कर्मियों के प्रति दोहरा मापदंड अपनाया गया है. ग्रामीण डाक सेवक वर्षो से विभाग की दोहरी नीति के शिकार हैं. संघ के जिला सचिव मणिकांत सिंह ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी. संघ ने इस बार निर्णायक संघर्ष का इरादा लेकर हड़ताल का एलान किया है. संघ का आरोप है कि पूर्व में डाक सेवकों को दिये आश्वासनों पर कोई अमल नहीं हुआ. इसलिए इस बार अपनी मांगें पूरी कराने के बाद ही हड़ताल समाप्त की जायेगी.