19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

दिघवारा : दिघवारा–मटिहान पथ पर दिघवारा थाना क्षेत्र के मधुकॉन बेस कैंप के समीप से बीते सात अगस्त को दिनदहाड़े एक निजी बैंक के अभिकर्ता से हुई 30 हजार रुपये की लूट का उद्भेदन दिघवारा पुलिस द्वारा कर लिया गया है. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त तीन युवकों में से दो को गिरफ्तार कर […]

दिघवारा : दिघवारामटिहान पथ पर दिघवारा थाना क्षेत्र के मधुकॉन बेस कैंप के समीप से बीते सात अगस्त को दिनदहाड़े एक निजी बैंक के अभिकर्ता से हुई 30 हजार रुपये की लूट का उद्भेदन दिघवारा पुलिस द्वारा कर लिया गया है. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त तीन युवकों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि ड्राइवर की भूमिका निभानेवाले युवक के पास से लूट के 98 सौ नगद, मोबाइल, सिम, घटना में संलिप्त बाइक, बैंक के कागजात समेत कई महत्वपूर्ण चीज बरामद किये गये हैं. वहीं, घटना में संलिप्त एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है.

दिघवारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शुक्रवार को थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले सात अगस्त को तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी बंधन फाइनेंसियल प्राइवेट लिमिटेड के अभिकर्ता राकेश कुमार सिंह जब रामगढ़ा से पैसा वसूल कर दिघवारा लौट रहे थे, तभी मधुकॉन बेस के समीप दिन दहाड़े बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उससे 29 हजार 395 रुपया नगद मोबाइल लूट लिये थे.

इस संबंध में थाने में कांड संख्या 136/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई एवं पुलिस इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किया एवं मोबाइल से मिली जानकारी के बाद दिघवारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अवर निरीक्षक मनोज कुमार राम, अरविंद कुमार, अवतार नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार राय प्रशांत कुमार ने एक टीम बना कर अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी रिटायर सेवानिवृत शिक्षक काशीनाथ साह के घर का घेराव किया.

जहां से पुलिस ने उसके नाती डेरनी थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी नन्नहे साह के 17 वर्षीय पुत्र मंटू साह को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस हिरासत में हुई पूछताछ के क्रम में उक्त युवक ने स्वीकारा की बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिसमें उसने ड्राइवर की भूमिका निभायी थी एवं उसे लूटे गये रुपये में 10 हजार रुपये भी हिस्सा मिला था.

इधर, उसी के सूचना पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त कर लिया है. वहीं, इस मामले में संलिप्त एक और अभियुक्त अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी लक्षण राम के पुत्र रामकुमार राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिघवारा परसा पुलिस ने उक्त युवक को परसा थाना क्षेत्र के मथुरा परसा गांव से उसके फूफा रामप्रवेश राम के घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रामकुमार राम के पास से पुलिस ने आठ हजार रुपये भी बरामद किये.

वहीं, रामकुमार ने बताया कि लूट की घटना में संलिप्त तीसरा अपराधी हरेंद्र राम घटना को अंजाम देने के बाद उसी शाम पवन एक्सप्रेस से मुंबई भाग गया. शुक्रवार की शाम थाना परिसर में सोनपुर एसडीपीओ अशोक चौधरी ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य एक अपराधी को भी पुलिस अति शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस मामले का पूर्ण उद्भेदन कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें