22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

* प्रस्तुति पर झूमते रहे श्रोता हाजीपुर : जिले के शिक्षण संस्थानों में समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सभी शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. राज नारायण महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एसपी सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. उसके बाद उन्हीं की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें सर्वप्रथम डॉ […]

* प्रस्तुति पर झूमते रहे श्रोता

हाजीपुर : जिले के शिक्षण संस्थानों में समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सभी शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. राज नारायण महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एसपी सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया.

उसके बाद उन्हीं की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें सर्वप्रथम डॉ धर्मवीर भारती रचित नीली झील का मंचन डॉ उमा पाठक के निर्देशन में किया गया, जिसमें शिक्षक डॉ सुमन सिन्हा, डॉ आर लक्ष्मी के साथ कैलाश आशुतोष चंदन एवं मयंक के अभिनय ने दर्शकों को घंटों बांधे रखा. उसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रछात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमने पर विवश कर दिया. सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय में सचिव योगेंद्र प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

प्राचार्य डॉ विद्या शंकर सिंह भी उपस्थित थे. वीमेंस कॉलेज में प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने झंडोत्तोलन किया. आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की पांच छात्राओं को तीनतीन हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. प्रसिद्ध तबलावादक शमशेर बहादुर को शाल देकर सचिव राम निरंजन सिंह ने सम्मानित किया. राय वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय, कुतुबपुर कोठी में महाविद्यालय की प्राचार्या सावित्री देवी ने झंडोत्तोलन किया.

मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेतर र्मचारी उपस्थित थे. डॉ योगेंद्र कुमार रजक किरण बाला महाविद्यालय, करताहां में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद साह ने झंडोत्तोलन किया . उक्त अवसर पर डॉ गोपाल पंडित ,हरेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार रजक, प्रभारी प्रचार्या वृजनंदन प्रसाद साह आदि उपस्थित थे. पानापुर धर्मपुर स्थित ओएसिस रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में नितिन कुमार ने झंडोत्तोलन किया. गुरुकुल विद्यापीठ रामपुर नौसहन में इंडिय एगेंस्ट करप्शन के ओड़ीसा के सदस्य सह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्याण आनंद ने झंडोत्तोलन किया.

मौके पर निदेशिका सुनीता कुमारी, नवलेश कुमार नेल्शन अराफात आदि उपस्थित थे. सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय के मंत्री रवि भूषण ने झंडोत्तोलन किया. उक्त अवसर पर संध परिवार से जुड़े कई अतिथि उपस्थित थे. श्री मुल्क जादा सिंह इंटर विद्यालय दिग्धी में प्राचार्य डॉ विश्वनाथ कुमार ने ध्वज फहराया. एचपीएस रेसिडेंसियल हाइ स्कूल जौहरी बाजार में नगर पर्षद की सभापति रमा निषाद ने झंडोत्तोलन किया उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने गीत संगीत प्रस्तुत की. नवयुवक पुस्तकालय अख्तियारपुर पटेढ़ा में सचिव सुनील सिंह ने ध्वज फहराया.

चिकनौटा कॉलोनी कर्बला स्थित कल्पतरू शिक्षा केंद्र में निदेशक अभिनय कुमार की अध्यक्षता में प्रमिला देवी ने ध्वज फहराया. हथसारगंज स्थित ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल सह ग्रीन किड्स के निदेशक धर्मराज सिंह की अध्यक्षता में प्राचार्य राजीव कुमार रंजन ने झंडोत्तोलन किया. आदर्श सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव श्याम नारायण चौधरी ने ध्वज फहराया.

उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.जय माता दी पब्लिक हाइ स्कूल में निदेशक डॉ महेंद्र साह ने, गांधी स्मारक पुस्तकालय में सचिव भोलानाथ ठाकुर, बाबू शिवजी राम मेमोरियल लाइब्रेरी में सचिव कुमर हरि भूषण ने झंडोत्तोलन किया. सूर्यदेव मेमोरियल स्कूल बागमली में संस्थापक निदेशक डॉ ओम कृष्ण सिन्हा ने ध्वज फहराया. राज किशोर उच्च विद्यालय युसुफपुर में प्रधानाध्यापक शिव बालक राय प्रभाकर ने, टाउन मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र शर्मा ने ध्वज फहराया.

दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय में निदेशक राजू खान, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय घाटम हॉसी में मनोज कुमार ने ध्वज फहराया. नगर के मीनापुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मण राय चौक पर हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने ध्वज फहराया. उक्त अवसर पर अरुण सिंह, सनोज कुमार, पूजा कुमारी, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें