नक्सलियों ने कई स्थानों पर काला झंडा फहराया
हाजीपुर : सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए माओवादियों ने सदर थाना क्षेत्र के गोदाम पोखर स्थित प्राथमिक विद्यालय में काला झंडा लहरा दिया. इस दौरान ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच काला झंडा लहराने को लेकर विवाद भी हुआ. इसके साथ ही बरांटी ओपी के जगदीशपुर गांव में एक विद्यालय में नक्सलियों ने काला झंडा […]
हाजीपुर : सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए माओवादियों ने सदर थाना क्षेत्र के गोदाम पोखर स्थित प्राथमिक विद्यालय में काला झंडा लहरा दिया. इस दौरान ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच काला झंडा लहराने को लेकर विवाद भी हुआ. इसके साथ ही बरांटी ओपी के जगदीशपुर गांव में एक विद्यालय में नक्सलियों ने काला झंडा फहराया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने झंडा उतारा.
डभैच तिसिऔता संवाददाता के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के चार स्थानों पर माओवादियों ने काला झंडा फहराया. चांदपुर फतह पंचायत भवन, भैरोखरा पंचायत के पुरैना उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर, राघोपुर नरसंडा पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय और असिठा में भी माओवादियों ने काला झंडा फहराया,जिसे बाद में सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर उतार कर जब्त कर लिया.
पटेढ़ी बेलसर संवाददाता के अनुसार प्रखंड थाने से महज दो सौ गज की दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय बेलसर हाट पर नक्सलियों ने काला झंडा फहरा दिया. नक्सलियों ने वहां पर एक पोस्टर भी छोड़ा था, जिस पर लिखा था कि जहरीली खिचड़ी खिलाना बंद करो. पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया.