19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन ने खाया मिड डे मील, पर बीमार हुए 60 बच्चे

हाजीपुर : सदर प्रखंड क्षेत्र के रंदाहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील मामले में कुछ चौकाने वाले तथ्य भी सामने आये हैं. डीइओ शशिभूषण राय ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर ने उन्हें जानकारी दी कि कुल 25 बच्चे ही मध्याह्न् भोजन खाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब भोजन में गड़बड़ी की […]

हाजीपुर : सदर प्रखंड क्षेत्र के रंदाहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील मामले में कुछ चौकाने वाले तथ्य भी सामने आये हैं. डीइओ शशिभूषण राय ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर ने उन्हें जानकारी दी कि कुल 25 बच्चे ही मध्याह्न् भोजन खाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब भोजन में गड़बड़ी की सूचना आयी तो 53 बच्चे बीमार हो गये. इस बीच सदर अस्पताल में भरती 53 बच्चों में से 37 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

बाकी 16 बच्चों का इलाज चल रहा है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. इधर, डीएम जीतेंद्र श्रीवास्तव भी बच्चों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्चों का हालचाल लिया. उन्होंने कहा कि कन्हाई कुमार नामक बच्चे की थाली से जहरीली गोली बरामद की गयी है. उसकी थाली के यह कैसे आयी, इसकी जांच हो रही है. जांच के बाद दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

* अस्पताल में भरती 53 बच्चों में से 37 बच्चों को मिली छुट्टी

* बच्चे की थाली में मिली जहरीली गोली : डीएम

* बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी

* जांच के बाद दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें