गिरफ्तारी नहीं हुई, तो करेंगे थाने का घेराव
बिदुपुर : गैंगरेप के लिए सुर्खियों में रहनेवाला खजवत्ती गांव एक बार फिर सुलगने लगा है. खजवत्ती गैंगरेप तथा राजदेव राय हत्याकांड के अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और अभियुक्तों के द्वारा ग्रामीणों को डराने-धमकाने के खिलाफ राजदेव राय के दरवाजे पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ब्रrादेव राय ने […]
बिदुपुर : गैंगरेप के लिए सुर्खियों में रहनेवाला खजवत्ती गांव एक बार फिर सुलगने लगा है. खजवत्ती गैंगरेप तथा राजदेव राय हत्याकांड के अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और अभियुक्तों के द्वारा ग्रामीणों को डराने-धमकाने के खिलाफ राजदेव राय के दरवाजे पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता ब्रrादेव राय ने की. बैठक में खजवत्ती, ईजरा एवं धर्मपुर के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक नहीं किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. विदित हो कि गत वर्ष 2013 के 22 सितंबर को खजवत्ती गांव की तीन अति पिछड़ी जाति की नाबालिग लड़कियों के साथ अरविंद गोप एवं उसके साथियों ने खरीका बांध पर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया था.
घटना के उपरांत वर्ष 2013 के सात नवंबर को हरपुर गोप गांव की 11 वर्षीय बच्ची गूंजा कुमारी को गांव से उठा कर दो दिनों तक सामूहिक बलात्कार करने के बाद बदमाशों ने नाबालिग की हत्या कर शव को खपुरा चौर में फेंक दिया था. पुन: कुछ माह बाद वर्ष 2014 के पांच अप्रैल को खजवत्ती गैंगरेप कांड के सरकारी गवाह राजदेव राय को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला था. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मांग की गयी कि तीनों घटनाओं के
आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार
किया जाये तथा पुलिस पिकेट को ओपी थाने में परिवर्तित किया जाये.अगर पुलिस अविलंब कारगर कदम नहीं उठाती है, तो बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा. साथ ही थाने का घेराव भी किया जायेगा.