अंदरकिला के लोगों ने किया एसपी आवास का घेराव

हाजीपुर : नगर के अंदरकिला मुहल्ला में होली के दिन हुए गोलीकांड के नामजद आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुहल्ला के लोगों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक का घेराव किया. एसपी आवास का घेराव कर रहे लोगों को समझा -बुझा कर शांत किया गया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि नगर थाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:42 AM
हाजीपुर : नगर के अंदरकिला मुहल्ला में होली के दिन हुए गोलीकांड के
नामजद आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुहल्ला के लोगों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक का घेराव किया. एसपी आवास का घेराव कर रहे लोगों को समझा -बुझा कर शांत किया गया.
आक्रोशित लोगों का आरोप था कि नगर थाने की पुलिस और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरोपितों को संरक्षण दे रहे हैं. गोलीकांड में जख्मी शिवनाथ स्ंिाह के भाई कैलाश सिंह का कहना था कि उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता भी आरोपितों से मिले हुए हैं. जख्मी लोगों की ओर से दर्ज प्राथमिकी के जवाब में आरोपितों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसकी आड़ में मुख्य आरोपितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
एसपी को दिये गये ज्ञापन में नगर थाना कांड संख्या 188/15 के सभी आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा कांड संख्या 189/15 में अंतिम प्रतिवेदन के साथ मामले को असत्य करार देने की मांग की गयी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उक्त मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है. मालूम हो कि बीते छह मार्च को मकान मालिक और किरायेदारों के बीच विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें शिवनाथ सिंह, भगवान सिंह एवं विनोद सिंह गोली लगने से जख्मी हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version