Advertisement
छोटे से कमरे में चल रहा जिला परिवहन कार्यालय
ऑफिस में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हाजीपुर : जिला परिवहन कार्यालय वर्षो से खुद के भवन की तलाश में है,या कहें कि भवन के अभाव में कभी यहां, तो कभी वहां भटक रहा है. फिलहाल जिला परिवहन कार्यालय राम आशीष चौक स्थित सदर प्रखंड कार्यालय में पिछले छह वर्षों से चल रहा है़ इसके […]
ऑफिस में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं
हाजीपुर : जिला परिवहन कार्यालय वर्षो से खुद के भवन की तलाश में है,या कहें कि भवन के अभाव में कभी यहां, तो कभी वहां भटक रहा है. फिलहाल जिला परिवहन कार्यालय राम आशीष चौक स्थित सदर प्रखंड कार्यालय में पिछले छह वर्षों से चल रहा है़ इसके पहले परिवहन ऑफिस गांधी चौक के निकट कचहरी में चलता था. अभी प्रख्ांड भवन के एक छोटे से कमरे में चल रहा है परिवहन कार्यालय़ इस ऑफिस में कुल 12 कंप्यूटर लगे हैं साथ ही इसी में डीटीओ भी बैठते हैं.
छोटे से कमरे में 12 ऑपरेटर सहित 15 कर्मचारी किसी तरह बैठ कर काम कर पाते हैं़ काफी मुश्किलों के बीच वर्षो से यहां के कर्मचारी किसी तरह काम करने को मजबूर हैं़ एक कमरे में चल रहा यह कार्यालय पूरी तरह बदहाल है़ मूलभूत सुविधाएं भी नदारद हैं. इस ऑफिस में शौचालय, पेयजल जैसी सुविधाएं भी नहीं है. यहां कार्यालय में सामान इधर-उधर बिखरा रहता है. पदाधिकारी एवं कर्मचारी आखिर करें भी तो क्या क रें. ज़गह के अभाव में कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है़
नया भवन बनने की जगी है उम्मीद
हालांकि जानकारों के अनुसार परिवहन विभाग के कार्यालय के लिए महीनों पूर्व जिला अतिथि गृह के पास गंगाब्रिज कॉलोनी में सरकार द्वारा जमीन आवंटित हो चुकी है़ मालूम हो कि वैशाली जिला परिवहन कार्यालय को आधुनिक कार्यालय बनाना है़ लोगों की सुविधाओं को देखते हुए नये ऑफिस में कुल 10 काउंटर लगेंग़े नया परिवहन कार्यालय हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement