कम हो रहीं चोरी की घटनाएं
वैशाली पुलिस ने लगातार प्रयास से चोरी के घटनाओं पर लगाम लगाने में कामयाब होती दिख रही है. गत चार महीनों में चोरी की घटना पर काफी हद तक अंकुश लगी है. वहीं रेप,लूट एवं दलित पर अत्याचार की वारदात निरंतर बढ़ रही है. पुलिस रिकॉर्ड में दावा किया जा रहा है कि जिले में […]
वैशाली पुलिस ने लगातार प्रयास से चोरी के घटनाओं पर लगाम लगाने में कामयाब होती दिख रही है. गत चार महीनों में चोरी की घटना पर काफी हद तक अंकुश लगी है. वहीं रेप,लूट एवं दलित पर अत्याचार की वारदात निरंतर बढ़ रही है. पुलिस रिकॉर्ड में दावा किया जा रहा है कि जिले में हर तरह की आपराधिक वारदात पर लगाम लगाया जा रहा है.
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने पिछले चार महीने का आपराधिक ग्राफ जारी किया है, जिसमें सभी तरह की आपराधिक घटनाएं कम होता दिखाया गया है. कुछ घटनाओं पर पुलिस ने जम कर पसीना बहाया, जिस कारण हर 30 दिन के बाद 40 फीसदी तक आपराधिक घटनाएं कम हुई हैं. लेकिन लूट और मर्डर की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
गिरफ्तार किये गये कई अपराधी
वैशाली पुलिस ने लूटकांड में अब तक 10 अपराधियों को गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है. डकैती कांड में एक एवं बलात्कार मामले में चार आरोपितों को पकड़ा गया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा अपेक्षा के अनुकूल गिरफ्तारी नहीं की गयी. चोरी की घटना भले ही कम हो रही हो, मगर चोरों का गिरोह पुलिस को नाकों चने चबाने को विवश कर चुका है. गत चार माह में 452 चोरी की घटनाएं हुई हैं.
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
चोरी की घटनाओं पर विशेष रूप से टीम बना कर कार्रवाई की जा रही है. दिसंबर से अब तक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है. रेप की वारदात पर भी त्वरित एक्शन लिया गया. लूट और मर्डर कांडों के निष्पादन के लिए पुलिस टीम जुटी है. बड़ी लूट व मर्डर केस को भी सुलझाने की कोशिश जारी है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी, वैशाली