छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर किया हंगामा

बिदुपुर : छात्रवृत्ति एवं साइकिल की राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहनपुर काजीपट्टी में तालाबंदी कर दी. छात्र राजा कुमार, विक्की कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. छात्रों का आक्रोश देख विद्यालय के शिक्षक भाग खड़े हुए. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:04 AM
बिदुपुर : छात्रवृत्ति एवं साइकिल की राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहनपुर काजीपट्टी में तालाबंदी कर दी. छात्र राजा कुमार, विक्की कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. छात्रों का आक्रोश देख विद्यालय के शिक्षक भाग खड़े हुए.
वहीं, छात्र प्रधानाध्यापक विनय कुमार के विरुद्ध मुरदाबाद के नारे लगाये. करीब तीन घंटे तक तालाबंदी के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. जदयू नेता रंजीत प्रसाद यादव ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी. इसके बाद जिला पदाधिकारी ने बीइओ बिंदा महतो को घटनास्थल पर भेजा. बीइओ ने अभिभावकों के साथ बैठ कर विद्यालय खुलवाया. छात्रों ने आरोप लगाया कि दो महीने से राशि आने के बाद साइकिल राशि नहीं दी गयी. बुधवार को छात्रों की टोली बीइओ बिंदा महतो से मिली, तो बीइओ ने डांट कर भगा दिया. इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गये और विद्यालय में तालाबंदी कर दी. इस संबंध में बीइओ श्री महतो ने कहा कि 25 मार्च को राशि वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version