12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रद्द किये जायेंगे 20 हजार से अधिक डुप्लीकेट वोटर

हाजीपुर : जिले में 20 हजार 753 दोहरे मतदाताओं की पहचान की गयी है. इन डूप्लीकेट वोटरों के नाम सूची से रद्द किये जायेंगे. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने आज यहां कहा कि इनमें 10 हजार 188 डुप्लीकेट वोटरों के नाम काटे जा चुके हैं जबकि शेष के नाम सूची से हटाने की प्रक्रि या […]

हाजीपुर : जिले में 20 हजार 753 दोहरे मतदाताओं की पहचान की गयी है. इन डूप्लीकेट वोटरों के नाम सूची से रद्द किये जायेंगे. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने आज यहां कहा कि इनमें 10 हजार 188 डुप्लीकेट वोटरों के नाम काटे जा चुके हैं जबकि शेष के नाम सूची से हटाने की प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है.
त्रुटि रहित मतदाता सूची निर्माण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के दौरान डीएम श्री गुंजियाल ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले भर से आये बीएलओ और सूची निर्माण में लगे कर्मियों के साथ बैठक के बाद कहा कि अब सभी इपिक को आधार कार्ड से जोड़ा जाना है. इसके लिए छह से आठ अपैल तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से सूचनाएं संकलित कर फॉर्म भर कर जमा करेंगे. फिर जिलास्तर पर 12 अपैल को विशेष कै ंप में जमा किया जायेगा.
75 हजार इपिक पर दो से अधिक नाम : डीएम ने बताया कि जिले में 75 हजार से अधिक ऐसे इपिक की पहचान की गयी है जिस पर दो या इससे अधिक नाम दर्ज हैं. ऐसे सभी इपिक को रद्द कर दूसरा इपिक आवंटित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता समूह का गठन क रेंगे. इस दौरान एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज होने की स्थिति में मतदाताओं को स्वयं जिम्मेवार होने और इसके लिए दंड के प्रावधान से अवगत कराया जायेगा. बैठक के दौरान डीडीसी देवेंद्र कुमार सविता, एसडीओ सोमेश बहादुर माथुर,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
खोला गया कॉमन सर्विस सेंटर : हाजीपुर समाहरणालय परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर खोला गया है. जहां कोई भी मतदाता अपना नाम जोड़ने, नाम पता और फोटो में सुधार कराने या दोहरे वोटर की स्थिति में नाम कटवाने का फॉर्म जमा करा कर निश्चित अवधि में सुधार करवा सकते हैं. डीएम ने क हा कि इस सेंटर से 30 रुपये की अदायगी पर स्मार्ट कार्ड की तरह नया रंगीन मतदाता पहचान प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा मतदाता कॉल सेंटर से टाल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर अपने इपिक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
किस क्षेत्र में कितने डुप्लीकेट वोटर
क्षेत्र डुप्लीके ट रद्द संभावित दोहरे प्रवृष्टि वाले
हाजीपुर 2019 4105
लालगंज् 1416 2889
वैशाली 1372 2810
महुआ 1101 2317
राजापाकर 720 1456
राघोपुर 785 1572
महनार 1748 3528
पातेपुर 1027 2076
कुल- 10188 -20753

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें