आरोपित अब भी गिरफ्त से बाहर
बंगाली बच्ची हत्याकांड : पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग, दुष्कर्म के बाद की गयी थी मासूम की हत्या बीस दिसंबर को मर्माहत कर देनेवाली घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना से आम आदमी से लेकर पुलिस तक हैरान थे. सात वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मौत […]
बंगाली बच्ची हत्याकांड : पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग, दुष्कर्म के बाद की गयी थी मासूम की हत्या
बीस दिसंबर को मर्माहत कर देनेवाली घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना से आम आदमी से लेकर पुलिस तक हैरान थे. सात वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के तीन महीने बीत गये. लेकिन, सराय पुलिस इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
हाजीपुर:सराय पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बंगाल की सात साल की बच्ची की हत्या करने वाले हैवान आज तक पुलिस हिरासत से बाहर हैं. चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के पास हत्यारों के खिलाफ एक भी सुराग तथा सबूत नहीं हैं. अज्ञात अपराधियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था. कुछ दिनों तक तो पुलिस ने काफी भाग दौड़ की. फिर धीरे – धीरे मामला शांत हो गया. अब तो पुलिस भी हाथ -पैर समेट कर बैठ गयी. मृतका के परिवार वाले पुलिस की शिथिलता से नाखुश हैं.
चार दिन बाद मिली थी मासूम की लाश : बताया गया था कि बंगाल के तुलसी सिंह की सात वर्षीया पुत्री सीता कुमारी 18 दिसंबर से गायब थी. सराय बाजार के आसपास काफी खोजबीन की गया थी, लेकिन वह नहीं मिली थी. 21 दिसंबर को सुबह में सीता की लाश लहूलुहान हालत में सराय थाना क्षेत्र के दामोदर पुर गांव में मिली थी. पुलिस के मुताबिक उस बच्ची की हत्या 20 दिसंबर की रात में की गयी थी.
बेटी की हत्या के बाद सराय छोड़ दी : बंगाल से आ कर सराय बाजार पर बंजारन की तरह पूरा परिवार बसा था. कपड़ा व प्लास्टिक के सामान बेच कर गुजारा करने वाले इस परिवार पर विपत्ति टूट पड़ी थी. सीता कुमारी की हत्या के बाद पूरा परिवार सराय छोड़ कर कहीं और चला गया. पहली बार बंगाल की लाडली वैशाली आयी थी. उसकी मां ने उसे पढ़ाने के ख्याल से यहां लायी थी, लेकिन ये सब बातें अब सिर्फ यादों की गठरी में बंध कर रह गयी. हैवानों ने शर्मनाक एवं दर्दनाक तरीके से मासूम की अंत कर दी. वह मासूम बच्ची मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी.
भगवंता देवी के पति तुलसी की मौत गंभीर बीमारी के कारण हो गयी थी. उसके बाद इस परिवार पर मुसीबत आ गयी थी.लेकिन, मेहनत के बदौलत बेबस महिला ने अपने सभी बच्चों को पालन पोषण किया.
आखिर किसने की मासूम की हत्या : चार महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं बता पा रही है कि इस निर्मम हत्याकांड को किसने अंजाम दिया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस इस मामले को पूरी तरह दबा दी है. अपहरण कर बच्ची के साथ बलात्कार करना और फिर हत्या कर देना. इस तरह के अपराध पर पुलिस की जांच दल को कामयाबी नहीं मिलना भी काफी संदेह पैदा करता है. पुलिस पदाधिकारी आज भी जांच -पड़ताल करने की ही बात करते हैं, जबकि मृतका के परिजन डर से सराय में रहना ही छोड़ दिया.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
मृतका की मां के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. अनुसंधान जारी है. मृतका के परिवार सराय से चला गया है.
रणजीत कुमार, सराय थानाध्यक्ष