22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास की राशि पाकर खुश हुए लाभार्थी

लालगंज नगर/महनार रोड/ चेहराकलां/राजापाकर : लालगंज प्रखंड में इंदिरा आवास की राशि वितरित करने के लिए शिविर लगाया गया, जहां पर 862 लाभार्थियों के बीच चार करोड़ 31 लाख रुपये का वितरण किया गया. सभी लाभार्थियों के बीच पैसे जमा हुई पास बुक दी गयी. बीडीओ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि शिविर में 516 […]

लालगंज नगर/महनार रोड/ चेहराकलां/राजापाकर : लालगंज प्रखंड में इंदिरा आवास की राशि वितरित करने के लिए शिविर लगाया गया, जहां पर 862 लाभार्थियों के बीच चार करोड़ 31 लाख रुपये का वितरण किया गया. सभी लाभार्थियों के बीच पैसे जमा हुई पास बुक दी गयी.

बीडीओ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि शिविर में 516 लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण किया गया. इस प्रकार अब तक 1378 लाभार्थियों के बीच पास बुक का वितरण किया जा चुका है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख वीणा देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. महनार रोड संवाददाता के अनुसार प्रखंड में लगे शिविर का उद्घाटन एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी, विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह और प्रमुख सरिता देवी ने संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. प्रखंड का लक्ष्य 945 का था, जिसमें से पहले ही 408 लाभार्थियों को पास बुक दी जा चुकी है, जबकि इस शिविर में 335 लाभार्थियों को पासबुक दी गयी. चेहराकलां संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास के 227 लाभार्थियों के बीच पास बुक का वितरण किया गया. जिसमें एक करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी गयी

इस मौके पर प्रखंड के वरीय प्रभारी राजीव रंजन प्रभाकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष इंद्र भूषण साह, मुखिया संगीता देवी, पम्पी कुमारी, सुनीता देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. राजापाकर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यायल के समीप स्थित हाइस्कूल के परिसर में इंदिरा आवास के पास बुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों की नजर में शिविर बेकार साबित हुआ.

1099 लक्ष्य के स्थान पर मात्र 91 लाभार्थियों के बीच पास बुक का वितरण हुआ. इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण यादव, सीओ अल्लाउद्दीन अंसारी, बीडीओ सत्येंद्र प्रसाद, एलक्ष्ओ रूपा शर्मा समेत सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें