कृष्ण मोहन को मिला आठवां रैंक

* वित्त सेवा के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल हाजीपुर : रक्षाबंधन पर पांच बहनों को अपने इकलौते भाई से इससे बड़ा सौगात भला और क्यों मिल सकता है कि उसका भाई हाकिम हो जाये. हाजीपुर के स्टेशन रोड स्थित इंद्रासन सिंह एवं सुभद्रा सिंह के घर पर जश्न का माहौल है. मिठाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 12:58 AM

* वित्त सेवा के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल

हाजीपुर : रक्षाबंधन पर पांच बहनों को अपने इकलौते भाई से इससे बड़ा सौगात भला और क्यों मिल सकता है कि उसका भाई हाकिम हो जाये. हाजीपुर के स्टेशन रोड स्थित इंद्रासन सिंह एवं सुभद्रा सिंह के घर पर जश्न का माहौल है. मिठाई खाने ओर खिलाने के साथ बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

बधाइयों का तांता लगे भी क्यों नहीं इनका इकलौता पुत्र कृष्ण मोहन सिंह ने बीपीएससी की परीक्षा में सूबे में आठवां स्थान प्राप्त कर एक साथ पूरे परिवार में खुशियों की सौगात ला दी है. मातापिता को अपने इकलौते बेटे पर गर्व है, तो आठवां स्थान लाकर हाकिम बने अपने इकलौते भाई पर पांचों बहनों को नाज भी है. बहनों के लिए इससे बढ़िया तोहफा राक्षाबंधन में और कुछ नहीं हो सकता

कृष्णमोहन सिंह को बिहार वित्त सेवा के लिए चयनित किया गया है. हालांकि उनकी पहली पसंद डीएसपी का पद था. बीपीएससी में आठवां स्थान प्राप्त करने वाला हाजीपुर का यह लाल फिलहाल दिल्ली में है. दिल्ली से ही प्रभात खबर से उनकी बात हुई. बातचीत के क्रम में कृष्ण मोहन ने अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने मातापिता का आशीर्वाद एवं पांचों बहनों के स्नेह एवं प्यार को दिया. कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि यह उनका बीपीएससी का दूसरा प्रयास था.

पहले प्रयास में भी वे साक्षात्कार तक पहुंचे थे, लेकिन अंतिम लिस्ट में जगह पक्की नहीं हो सकी. इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी कृष्ण मोहन दो बार साक्षात्कार तक पहुंच चुके थे. इनके पिता इंद्रासन सिंह और माता सुशीला देवी को केवल इसी दिन का इंतजार था. कृष्ण मोहन की बड़ी बहन सोनी कुमारी हाइ स्कूल में गणित की शिक्षिका हैं, तो छोटी बहन आइटी इंजीनियर हैं.

तीसरी अर्पणा कुमारी दिल्ली में ही रह कर पीओ की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी अवकाश प्राप्त विद्युतकर्मी विंदेश्वर राय के सबसे बड़े पुत्र हरिमोहन कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में ग्रामीण विकास सेवा के लिए 113 वां स्थान प्राप्त किया. हरिमोहन वर्तमान में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गंगा जल दक्षिणी काली स्थान के प्रधानाध्यापक एवं राजापाकर प्रखंड के वरीय संसाधन केंद्र समन्वयक हैं.

उनकी सफलता पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राजेंद्र राय,बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के राजेश कुमार, शिक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह, राम नाथ राय, शिक्षक पुण्रेदु कुमार, अधिवक्ता ममिता राय ने बधाई दी है. स्थानीय अक्षरा स्कूल के संस्थापक डॉ ओम राजपूत ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय गांव शंभुआ के रहनेवाले डॉ ओम ने कड़ी मेहनत से इस सफलता को प्राप्त किया है. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी शबनम राजपूत, बहनोई तथा आर एन कॉलेज के दर्शनशास्त्र के प्रो. अभय कुमार सिंह, बहन अनुराधा राजपूत को दिया है.

Next Article

Exit mobile version