22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास शिविर में दी गयी पासबुक

* 56 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये की राशि की गयी वितरित हाजीपुर/महुआ/गोरौल/भगवानपुर/बिदुपुर : जिले के प्रखंडों में इंदिरा आवास निर्माण के लिए पासबुक का वितरण लाभार्थियों के बीच किया गया. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 11 हजार 247 लाभार्थियों के बीच प्रथम किस्त की 50 हजार की राशि दी गयी, जिसमें 56 करोड़ 23 […]

* 56 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये की राशि की गयी वितरित

हाजीपुर/महुआ/गोरौल/भगवानपुर/बिदुपुर : जिले के प्रखंडों में इंदिरा आवास निर्माण के लिए पासबुक का वितरण लाभार्थियों के बीच किया गया. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 11 हजार 247 लाभार्थियों के बीच प्रथम किस्त की 50 हजार की राशि दी गयी, जिसमें 56 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये की राशि वितरित की गयी.

इस दौरान लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की भी जानकारी दी गयी. लाभार्थियों को बिचौलियों से बचने की सलाह दी. अगर ऐसी बात हो अगर कोई पैसे की मांग करे तो तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी या उप विकास आयुक्त को सूचना देने को कहा गया. महुआ संवाददाता के अनुसार प्रखंड परिसर में स्थित किसान भवन पर विशेष शिविर लगा कर 835 लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण किया गया. चार करोड़ 17 लाख 50 हजार की राशि की पासबुक लाभार्थियों के बीच वितरित की गयी.

शिविर का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी तौकीर अकरम ने किया. प्रखंड की 24 पंचायतों में से 19 पंचायतों के लाभार्थियों के बीच राशि वितरित की गयी. एसडीओ ने कहा कि पांच पंचायत के 102 लाभार्थियों के बीच जांच के बाद पासबुक का वितरण होगा. शिविर में प्रखंड प्रमुख मंजू देवी और उप प्रमुख सत्येंद्र राय अनुपस्थित थे, जिसके कारण अनेक लोगों ने गहरी नाराजगी जतायी.

इसके साथ ही शिविर में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह गौसपुर चकमजाहिद के मुखिया अजय भूषण दिवाकर, मुखिया राजेंद्र पासवान, उमा शंकर कुमार, विश्व बंधु कुमार, मोती लाल पासवान, बैद्यनाथ चंद्रवंशी, नवीन चंद्र भारती, गोनौर राय, शैल देवी, सुलेखा देवी के साथ पंचायत सचिव उपस्थित थे. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय के परिसर में काफी हंगामे के बीच इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में आवास के लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण किया गया. चयनित लाभार्थी पास बुक लेने के लिए आये,लेकिन उन लोगों के बीच पासबुक का वितरण नहीं किया गया. लोगों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने पहले से ही कुछ राशि दे दी थी, उन्हें यह राशि मिली है. इसको लेकर उन लोगों ने शिविर में लगे शिकायत कोषांग के स्टॉल पर लिखित रूप से नाजायज राशि लिये जाने की शिकायत की.

करहरी पंचायत के बिहारी गांव निवासी अकबर अली के पुत्र मो नफीश, हुसैना बुजुर्ग की शीला देवी, दौलत देवी, देवकी देवी, नीतू देवी, अंधु देवी ने 10-10 हजार रुपये लिये जाने की शिकायत की. उन लोगों ने आरोप लगाया कि विकास मित्र के भैंसुर ने पैसे की वसूली की है. बाद में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के 1346 लाभार्थियों के बीच पास बुक वितरण करना है, लेकिन अभी तक राशि और पास बुक नहीं आने के कारण यह वितरण कार्य नहीं हो पा रहा है.

इस सूची में से 233 के बीच पूर्व में ही पासबुक का वितरण किया जा चुका है. इसके साथ ही 837 को पास बुक देनी है. जिसमें से शाहमियां रोहुआ के 73 लाभार्थियों में से 42, रघुनाथपुर इमादपुर में 55 में से 22, माधोपुर महोदत में 59 में 51, हरिवंशपुर बांथु में 71 में 2, वफापुर बांथु में 43 में 7, करहरी में 70 में 18, मांगनपुर में 63 में 46 को ही पास बुक दी गयी.

बची पास बुक को सभी पंचायत सचिव ने अपने पास रख लिया. पास बुक नहीं मिलने का कारण बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि इन पास बुक को लेने वाले नहीं आये, जिसके कारण इन्हें पास बुक नहीं मिल सका है जबकि लोगों ने कहा कि इन पास बुक को उसी हालत में लाभार्थियों को दिया जायेगा जब वे नाजायज रकम देंगे. शिविर में वरीय समाहर्ता संजय कुमार, डीडीसी, बीडीओ, प्रखंड प्रमुख रेणु राय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

गोरौल संवाददाता के अनुसार प्रखंड परिसर में एक शिविर लगा कर 694 लाभार्थियों के बीच पास बुक का वितरण किया गया. इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिये गये, जो लाभुक शौचालय का निर्माण आवास के साथ करते हैं, उन्हें नौ हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस मौके पर उप विकास आयुक्त उमा शंकर मंडल, वरीय उपसमाहर्ता प्रखंड प्रभारी संगीता सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे. शिविर का संचालन बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने किया. बिदुपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के उच्च विद्यालय शिव सागर विद्या मंदिर रामदौली के परिसर इंदिरा आवास पास बुक वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक सतीश कुमार ने किया.

इस दौरान 754 लाभार्थियों को पास बुक दी गयी. अधिकारियों ने जानकारी दी कि अगर कोई लाभार्थी दो माह के अंदर आवास तैयार करता है तो उसे सरकार दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि अभी 37 करोड़ 70 लाख की राशि वितरित की गयी है. जल्द ही अगर आवश्यकता हुई तो और राशि वितरित की जायेगी.

इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के विशेष सचिव सह जिला प्रभारी कंचन माला, अपर समाहर्ता मो खुर्शीद आलम, बीडीओ गंगा सागर सिंह, सीओ दीपक कुमार, जिला पार्षद शत्रुघ्न गुप्ता, सुनीता कुमारी, राजेश्वर प्रसाद मुकेश, राज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख उषा देवी, अनिल कुमार सिंह, मुखिया सुनील कुमार राय, अनिता देवी, सिया देवी, रणवीर राय, मो मुस्तफा, सुजीत कुमार, रंजीत यादव, सोनी देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें