26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मील चखने के निर्देशों का हो रहा उल्लंघन

हाजीपुर : सरकार के निर्देशों को धता बताने के कारण फिर मध्याह्न् भोजन खाकर बीमार पड़े स्कूली बच्चे. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाकर बच्चों के बीमार होने के बाद अलग–अलग जारी बयान में लोगों ने उक्त आरोप लगाये. विदित हो कि सरकार ने बच्चों को भोजन […]

हाजीपुर : सरकार के निर्देशों को धता बताने के कारण फिर मध्याह्न् भोजन खाकर बीमार पड़े स्कूली बच्चे. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाकर बच्चों के बीमार होने के बाद अलगअलग जारी बयान में लोगों ने उक्त आरोप लगाये.

विदित हो कि सरकार ने बच्चों को भोजन परोसने के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति सदस्यों को स्वयं भोजन चखने का निर्देश जारी किया था और यदि उस दिशा निर्देश पर अमल किया गया होता तो शायद बच्चे बीमार नहीं पड़ते.

कई लोगों ने सरकारी अनुदेश के उल्लंघन के लिए शिक्षा समिति के सदस्य एवं प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मध्याह्न् भोजन एवं चापाकल में जहर डालने की घटनाएं असामाजिक तत्वों की करतूत हैं और इससे सरकार की जगह समाज ही अच्छी तरह से निबट सकता है.

इनलोगों ने प्रश्न उठाया कि एक पूरा गांव, शिक्षा समिति, शिक्षक और छात्र मिल कर चापाकलों एवं भोजन में जहर मिलानेवालों की शिनाख्त करने और पकड़ने में विफल हैं तब जिला प्रशासन इससे कैसे निबट सकता है. इन्होंने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से सजग होकर ऐसा कुकृत्य करने वालों की शिनाख्त करने और पकड़ने में प्रशासन को मदद करने की अपील की है. बयान जारी करने वालों में अधिवक्ता रंजीत कुमार,ममिता राय,कुमार विकास आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें