जमीन कब्जा करने के आरोप में एक को भेजा गया जेल

हाजीपुर : हाजीपुर के सीओ को पीटने के आरोप में जेल गये पवन के पट्टीदारों पर असामाजिक तत्वों ने हमला करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ा है. अवैध ढंग से जमीन पर कब्जा करने के आरोप में नगर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 12:48 AM
हाजीपुर : हाजीपुर के सीओ को पीटने के आरोप में जेल गये पवन के पट्टीदारों पर असामाजिक तत्वों ने हमला करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ा है. अवैध ढंग से जमीन पर कब्जा करने के आरोप में नगर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
अभियुक्त का नाम कमल राय बताया गया है. वह हथियार के बल पर रणजीत साह की जमीन पर कब्जा करने गया था. बताया गया है कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें कमल राय सहित 25 अज्ञात लोगों पर हथियार का भय दिखाने,जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करने एवं जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिग्घी निवासी रणजीत साह की जमीन बागदुल्हन में है. वहां चार कमरों का मकान बना है. कै ंपस में विभिन्न फलों के पेड़ हैं. वहां पर कमल राय ने अपने दो दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ पहुंच कर पिस्टल, लाठी,रॉड एवं अन्य हथियार लेकर कब्जा करने की नीयत से हमला किया.
इसमें रणजीत साह को लगभग एक लाख की क्षति हुई है. बताया गया कि हाजीपुर के सीओ को पीटने के आरोप में जेल गये पवन साह के पट्टीदारों में एक रणजीत साह भी है. पवन के जेल जाते ही असामाजिक तत्वों ने उसके परिजनों पर हमला करना शुरू कर दिया है. फिलहाल नगर थानाध्यक्ष ने अपने दल-बल के साथ छापेमारी कर कमल राय को पकड़ कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version