पूमरे में खुलेंगे नये 28 यूटीएस व 48 पीआरएस केंद्र : जीएम

हाजीपुर : रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात अजय शुक्ला ने शनिवार को पूर्व मध्य रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक मुख्यत: परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के कार्यो एवं आगामी कार्य योजना पर विचार किया गया. बैठक में बजट में दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त करने में आनेवाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:47 AM
हाजीपुर : रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात अजय शुक्ला ने शनिवार को पूर्व मध्य रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक मुख्यत: परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के कार्यो एवं आगामी कार्य योजना पर विचार किया गया. बैठक में बजट में दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त करने में आनेवाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श करते हुए इसे किस तरह प्राप्त किया जाये, इस पर विस्तृत चर्चा की गयी.
बैठक के प्रारंभ में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने श्री शुक्ला का स्वागत करते हुए पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के फरवरी माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 2,34,9़62 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि 96,़268 टन माल का लदान किया गया. इससे कुल रुपये 10723 करोड़ की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक प्राप्त कुल प्रारंभिक आय रुपये 10109 करोड़ से 6़ 1 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल में कुल 352 यूटीएस, 122 पीआरएस , 69 यूटीएस कम पीआरएस एवं छह इंडिया पोस्ट पीआरएस कार्य कर रहे हैं. अगले वित्तीय वर्ष में 28 यूटीएस तथा 48 यूटीएस कम पीआरएस जल्द ही खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि बुकिंग काउंटर पर दबाव को कम करने तथा यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु पूर्व मध्य रेल में 102 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक, 57 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग सेवक कार्य कर रहे हैं.
इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों को रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार पीपीपी मोड पर स्टेशन परिसर से बाहर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराने हेतु यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोले जाने का कार्य प्रगति पर है. बैठक में अपर महाप्रबंधक दीपक दवे, परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ,मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीपी गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जगदीप राय, मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर चेत राम, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एएन झा, मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर, मुख्य वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी एसके मल्लिक, भंडार नियंत्रक एसके राय, मुख्य कार्मिक अधिकारी केवी नगायच, मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक, मुख्य संरक्षा अधिकारी के मुखोपाध्याय, मुख्य चिकित्सा निदेशक, डॉ डी़ पाणिग्रही, मुख्य माल परिवहन प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ, मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक, महाप्रबंधक के सचिव एके झा एवं पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दानापुर के अमिताभ प्रभाकर, धनबाद के दयानंद,
मुगलसराय के अशीष कुमार, सोनपुर के दिलीप कुमार एवं समस्तीपुर के जफर आलम तथा पांचों मंडलों के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक दानापुर के विनीत कुमार, धनबाद के वेद प्रकाश, मुगलसराय के आधार राज, सोनपुर के बीएम प्रसाद एवं समस्तीपुर के बीके दास सहित परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version