किसानों की बदहाली के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार : राज्यमंत्री
हाजीपुर : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में किसानों की बदहाली के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को राज्य सरकार सही ढंग से लागू नहीं कर रही है. स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा […]
हाजीपुर : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में किसानों की बदहाली के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को राज्य सरकार सही ढंग से लागू नहीं कर रही है.
स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी पूरे बिहार में एनडीए की लहर चलेगी. चुनाव के बाद राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी और केंद्र के सहयोग से सूबे का चौतरफा विकास होगा. इसमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की अहम भूमिका होगी. रालोसपा प्रमुख ने बताया कि उनकी पार्टी पांच अप्रैल को पटना गांधी मैदान में किसान नौजवान रैली का आयोजन करेगी. रैली में राज्य भर लोग जुटेंगे. श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य में 46 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 16 विद्यालयों के पास अपनी जमीन और भवन नहीं है.
हाजीपुर का केंद्रीय विद्यालय जमीन और भवन के अभाव में बंद होने के कगार पर है. राज्य सरकार इसके लिए भी अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करा सकी है. वहीं केंद्र सरकार बिहार को दो केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा कर चुकी है, लेकिन मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. श्री कुशवाहा ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उपवास किये जाने पर चुटकी लेते हुए इसे नौटंकी करार दिया. प्रेस वार्ता में रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, युवा रालोसपा के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार चौधरी, छात्र संगठन के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, वरुण पासवान, आशुतोष कुमार लड्डू , धीरज कुमार आदि उपस्थित थे.