Advertisement
सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
गोड्डा : ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संघ के सचिव नीरज पासवान सहित जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. सचिव श्री पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में दिये गये आश्वासनों के बाद […]
गोड्डा : ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संघ के सचिव नीरज पासवान सहित जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. सचिव श्री पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में दिये गये आश्वासनों के बाद वादाखिलाफी करने का काम किया है.
कहा कि आज तक ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित नहीं किया गया. पूर्व में सातवें वेतनमान का लाभ दिये जाने के बाद पुन: वेतनमान में कटौती कर दी गयी. डाक सेवकों ने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. सरकार द्वारा दो बार आश्वासन देने के बाद भी वादा पुरा नहीं किया गया. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर हड़ताली कर्मियों में कपिलदेव प्रसाद, मंगल हरिजन, आलोक रंजन चौधरी, रामदुलार भगत, बब्लू यादव, सत्यानंद साह, सत्य नारायण मंडल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement