हाजीपुर में एजेंसी के कर्मी से 10 लाख लूटे
हाजीपुर : औद्योगिक क्षेत्र थाना के हाजीपुर-पटना नेशनल हाइवे पर झरिया धनबाद होटल के समीप अपराधियों ने मारुति एजेंसी के कर्मचारियों से हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. लूट उस वक्त हुई जब एजेंसी के कैशियर और चपरासी […]
हाजीपुर : औद्योगिक क्षेत्र थाना के हाजीपुर-पटना नेशनल हाइवे पर झरिया धनबाद होटल के समीप अपराधियों ने मारुति एजेंसी के कर्मचारियों से हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. लूट उस वक्त हुई जब एजेंसी के कैशियर और चपरासी कैश बैग लेकर एसबीआइ बैंक शाखा में राशि जमा करने जा रहे थे. इस लूटकांड की प्राथमिकी कैशियर राजीव कुमार ने दर्ज करायी है.
बताया गया कि शुक्रवार को ऋषभ ऑटो एजेंसी से दस लाख रुपये लेकर कैशियर राजीव कुमार एवं दो अन्य कर्मी एक ही गाड़ी पर सवार हो कर एसबीआइ बैंक की मुख्य शाखा जाने के लिए निकले थे. एजेंसी से थोड़ी दूर आते ही कर्मचारियों को अपराधियों ने पीछा कर दिया. औद्योगिक थाना क्षेत्र के झरिया धनबाद लाइन होटल के सामने ही अपराधियों ने कैशियर की गाड़ी को ओवर टेक कर रोका और पिस्टल का भय दिखा पैसों से भरा बैग लूट कर भाग गये. इस मामले की तहकीकात में औद्योगिक थाना क्षेत्र प्रभारी थानाध्यक्ष मो. कमलुद्दीन ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं, एजेंसी के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधियों का चेहरा ढका हुआ था. पुलिस ने बताया कि पैसा जमा करने जा रहे तीनों कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिये गये हैं. पुलिस के मुताबिक लूट की इस वारदात में एजेंसी के किसी कर्मचारी की संलिप्तता हो सकती है. फिलहाल पुलिस के शक के दायरे में कैशियर, चपरासी और एक अन्य कर्मी हैं. सभी के मोबाइल की सीडीआर की जांच की जा रही है.