19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिजोरी समेत 21 लाख की चोरी

हाजीपुरः नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित हिंदुस्तान लीवर की एजेंसी के गोदाम से सोमवार की देर रात कुख्यात चोरों ने तिजोरी समेत 21 लाख रुपये उड़ा लिये. यह एजेंसी जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष उमेश राय की है. चोर एजेंसी की ग्रिल एवं शटर को काट कर अंदर घुसे एवं घटना को अंजाम […]

हाजीपुरः नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित हिंदुस्तान लीवर की एजेंसी के गोदाम से सोमवार की देर रात कुख्यात चोरों ने तिजोरी समेत 21 लाख रुपये उड़ा लिये. यह एजेंसी जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष उमेश राय की है. चोर एजेंसी की ग्रिल एवं शटर को काट कर अंदर घुसे एवं घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह करीब 10 बजे के आस पास एजेंसी के स्टॉफ पहुंचे एवं गोदाम का शटर एवं ग्रिल को खुला पाया.

जैसे ही स्टॉफ गोदाम के अंदर पहुंचे सबों का माथा ठनक गया. एजेंसी की तिजोरी गायब थी, उसमें 21 लाख रुपये थे. चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने कैंपस में रहने वाले चारों कुत्तों को भी जहर देकर मार डाला था. घटना की सूचना पर एजेंसी में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना पाकर एसपी एवं डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे एवं पूरे मामले की जानकारी ली. एजेंसी के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस एजेंसी से हिंदुस्तान लीवर के प्रोडक्टस पूरे वैशाली जिले एवं सारण जिले के कुछ हिस्सों में सप्लाइ किये जाते थे.

प्रोडक्ट की सप्लाइ से सोमवार को 21 लाख रुपये नकद राशि एजेंसी को प्राप्त हुए थे. प्राप्त राशि को तिजोरी में रख दिया गया था. एजेंसी में करीब 20 स्टॉफ काम करते हैं. इधर पुलिस ने चोरों द्वारा शटर से काटे गये ताले को जब्त कर ताले पर पड़े फिंगर प्रिंट्स को जांच के लिए लैब भेज दिया है. घटना की सूचना पर सीआइडी की टीम भी वहां पहुंची. पुलिस ने बताया कि जिस तरीके से चोरो ने चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है, उससे यही प्रतीत होता है कि चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए काफी होम वर्क किया होगा.

पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि गोदाम की तिजोरी में 21 लाख रुपये की राशि रखे होने की जानकारी चोरों तक कैसे पहुंची. एजेंसी में कार्य करने वाले सभी स्टॉफ से भी पुलिस ने पूछताछ की है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन नगर थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने दावा किया है कि कुछ दिनों के अंदर ही चोरी के इस घटना में संलिप्त चोर बेनकाब कर लिये जायेंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी के इस बड़ी घटना में एजेंसी के स्टॉफ भी पुलिस के संदेह के घेरे में हैं. एजेंसी के मैनेजर के बयान पर नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें