हाजीपुर : व्यवहार न्यायालय गेट के पास समाचार से संबंधित तसवीर लेने के दौरान पत्रकारों से बिदुपुर सीओ उलझ गये. नशे की हालत में सीओ दीपक कुमार ने पत्रकारों को फर्जी कहा, जिसके कारण सभी पत्रकारों ने अपना परिचय पत्र दिखाया. इसके बाद भी सीओ तमाम पत्रकारों के बारे में ईल शब्दों का इस्तेमाल करते रहे.
गुस्से में आ सभी मीडियाकर्मियों ने सीओ की गाड़ी को घेर लिया और डीएम को इसकी जानकारी दी. काफी देर तक तू-तू- मैं-मैं होने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई वरीय पदाधिकारी भी आ गये और मामले को रफा-दफा करने की सिफारिश करने लगे. लेकिन सीओ अपनी बदतमीजी से बाज नहीं आये. इसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीपीओ पंकज रावत आये और मामले को सुलझाया.
श्री रावत ने बताया कि पत्रकारों के साथ सीओ द्वारा र्दुव्यवहार करने को लेकर डीएम द्वारा उचित कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद सीओ की गाड़ी को पत्रकारों ने जाने दिया. मालूम हो कि सीओ ने काफी शराब पी रखी थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित थे. अपने काम में लगे मीडिया कर्मियों से वह बेवजह ही टोका-टोकी कर उलझ गये और तसवीर लेने से जबरन रोक दिया.