17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेजपा आइ की सरकार में सभी को मिलेगी स्थायी नौकरी : संतलाल

हाजीपुर : नेशनल जनता पार्टी (इंडियन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतलाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार बनेगी, तो अनुबंध पर नौकरी नहीं दी जायेगी, बल्कि सभी को स्थायी नौकरी मिलेगी. किसानों क ा पचास हजार तक का कृषि ऋण माफ कर दिया जायेगा. हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित नेजपा आइ के […]

हाजीपुर : नेशनल जनता पार्टी (इंडियन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतलाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार बनेगी, तो अनुबंध पर नौकरी नहीं दी जायेगी, बल्कि सभी को स्थायी नौकरी मिलेगी. किसानों क ा पचास हजार तक का कृषि ऋण माफ कर दिया जायेगा.
हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित नेजपा आइ के प्रथम जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले कई वर्षो से कानून -व्यवस्था नहीं है.
जनता को धोखा दिया जा रहा है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने झूठे वायदे कर सत्ता पर कब्जा जमा लिया. अच्छे दिन आने का सपना दिखा कर गरीबों के वोट से सरकार बना ली, लेकिन आज हर आदमी ठगा महसूस कर रहा है.
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पासवान, मुकेश साहु, खुर्शीद आलम, राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर राय,कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार राय, प्रदेश युवा अध्यक्ष चंदन कुमार एवं अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सभा के समापन होने के समय अत्यधिक भीड़ के कारण मंच टूटने से थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गयी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने तुरंत मोरचा संभाला और स्थिति सामान्य हो गयी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. ब्रज भूषण राय ने किया तथा सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें