13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासंतिक नवरात्र अनुष्ठान में कालरात्रि की पूजा

हाजीपुर : वासंतिक नवरात्र अनुष्ठान में गुरुवार को देवी सातवें स्वरूप काल रात्रि की पूजा -अर्चना की गयी. इस दौरान मठ-मंदिर और आवासीय परिसर दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से गूंज उठे. पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालु शक्ति की आराध्य देवी दुर्गा की पूजा -अर्चना में जुटे रहे. मां दुर्गा के नेत्र पूजन के साथ […]

हाजीपुर : वासंतिक नवरात्र अनुष्ठान में गुरुवार को देवी सातवें स्वरूप काल रात्रि की पूजा -अर्चना की गयी. इस दौरान मठ-मंदिर और आवासीय परिसर दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से गूंज उठे. पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालु शक्ति की आराध्य देवी दुर्गा की पूजा -अर्चना में जुटे रहे. मां दुर्गा के नेत्र पूजन के साथ पट खोल दिया गया.
देवी दर्शन व पूजा -अर्चना के लिए मंदिरों में लोगों की भीड़ देखी गयी. अनुष्ठान में शामिल श्रद्धालुओं ने संध्या आरती कर मंगल कामना की. दिग्घी स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. पीठ के गर्भगृह में जप, तप और ध्यान किया जा रहा है. नवल दत्त झा के दिशा-निर्देश में नवरात्र अनुष्ठान कराया जा रहा है.
दूसरी ओर गोशाला परिसर में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक अनुष्ठान, सामूहिक देव दक्षिण व पूर्णाहुति 28 मार्च को किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए शशि भूषण प्रसाद, लाल बाबू साह, श्याम बिहार सिंह, कैलाश प्रसाद, गजेंद्र चौधरी, शीला चौधरी, सीमा चौधरी, मंजु देवी, रेखा देवी सहित अनेक गायत्री साधक जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें