प्रशासन की मुस्तैदी के बाद भी लोग खौफजदा
हाजीपुर : विजातीय प्रेम विवाह रचानेवाले युवक संजीव पटेल की हत्या कर उसके शव को बोरे में बंद कर फेंके जाने की घटना के बाद सेंदुआरी और आसपास के गांवों में अब भी तनाव की स्थिति है. संजीव हत्याकांड के बाद प्रशासन भले ही अपनी मुस्तैदी दिखा रहा हो, लेकिन गांव में अभी तक हमलावरों […]
हाजीपुर : विजातीय प्रेम विवाह रचानेवाले युवक संजीव पटेल की हत्या कर उसके शव को बोरे में बंद कर फेंके जाने की घटना के बाद सेंदुआरी और आसपास के गांवों में अब भी तनाव की स्थिति है. संजीव हत्याकांड के बाद प्रशासन भले ही अपनी मुस्तैदी दिखा रहा हो, लेकिन गांव में अभी तक हमलावरों का खौफ है.
घटना के दौरान भागे कई परिवार आज तक घर नहीं लौटे. हालांकि पुलिस डरे-सहमे लोगों को घर वापस लाने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि गांव के 70 प्रतिशत लोग संजीव हत्याकांड के बाद घर छोड़ चुके थे, उसमें 50 फीसदी ही लोग अभी घर लौटे हैं. खुफिया सूत्रों की सूचना है कि संजीव का गिरोह युवती के परिजनों एवं पड़ोस वालों पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है.
पुत्र एवं बहू को खोने का मलाल : पुत्र की हत्या होने के बाद मां की आंखों से आंसू थम नहीं रहे. बातचीत के दौरान मृतक की मां ने बताया कि वह इस रिश्ते के खिलाफ नहीं थी. दोनों परिवार के बीच हो रहे विवाद को शांत करने का प्रयास वह हमेशा करती थी. मगर चांदनी के पिता को यह मंजूर नहीं था.
पुलिस लगातार कर रही छापेमारी : संजीव की हत्या होने के बाद सदर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को काफी सफलता भी मिली है. अभी तक दस से अधिक आरोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. बताया गया है कि इस मामले में 26 नामजद सहित 76 लोगों को आरोपित बनाया गया है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. अब तक दस से अधिक आरोपितों को दबोच कर जेल भेज दिया है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है. भागे हुए लोग घर वापस हो रहे हैं.
पंकज रावत, एसडीपीओ