कैंसर से पीड़ित युवक के सहयोग में आगे आया पेंशनर समाज

हाजीपुर : मौत से जूझ रहे एक कैंसर पीड़ित नौजवान को पेंशनर समाज का सहारा मिला है. पेंशनर समाज के लोगों ने पीड़ित युवक के इलाज में हर संभव सहयोग की पेशकश की है. जिले के महनार के निकट सुलतानपुर गांव का 26 वर्षीय युवक संजीत कुमार ब्लड कैंसर से ग्रस्त है. उसके पिता रामदास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:48 AM
हाजीपुर : मौत से जूझ रहे एक कैंसर पीड़ित नौजवान को पेंशनर समाज का सहारा मिला है. पेंशनर समाज के लोगों ने पीड़ित युवक के इलाज में हर संभव सहयोग की पेशकश की है. जिले के महनार के निकट सुलतानपुर गांव का 26 वर्षीय युवक संजीत कुमार ब्लड कैंसर से ग्रस्त है.
उसके पिता रामदास पासवान मेहनत-मजदूरी से परिवार का भरण- पोषण करते हैं. गरीबी के कारण वे अपने बेटे का इलाज कराने में असमर्थ हैं. पूरे परिवार के सामने अपने घर के इस लाल को तिल-तिल मरते देखने के सिवा कोई चारा नहीं था. पीड़ित मानवता की पुकार पर असहाय युवक की जान बचाने के लिए पेंशनर समाज आगे आया. पिछले दो साल से पेंशनर समाज की महनार शाखा के सदस्यों ने संजीत कुमार के इलाज का भार उठा रखा है. महंगे इलाज के कारण जब आगे की राह मुश्किल होने लगी, तो संगठन के लोगों ने जिले भर से आर्थिक सहायता जुटाने की ठानी हैं.
युवक की प्राण रक्षा के लिए पेंशनर समाज के जिला संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद सिंह ने महनार शाखा के अध्यक्ष मुरली प्रसाद सिंह, सचिव गणोश पंडित एवं अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार को पटना पहुंच कर संगठन के राज्याध्यक्ष डॉ आइसी कुमार से मुलाकात की और सहयोग की गुहार लगायी. मौके पर महनार शाखा की वरिष्ठ सदस्य मीरा जायसवाल ने 10 हजार रुपये की नकद राशि दी. युवक के इलाज में हर महीने लगभग 10 हजार रुपये का खर्च पड़ रहा है. पेंशनर समाज ने जिले की सभी शाखाओं से युवक के इलाज में सहायता राशि जुटाने की निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version