Advertisement
लोको रनिंग कर्मचारियों की भूख हड़ताल
हाजीपुर : अपनी समस्याओं को लेकर लोको रनिंग कर्मचारियों ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय भूख हड़ताल में पूर्व मध्य रेलवे जोन के पांच मंडलों के लोको रनिंग कर्मियों ने हिस्सा लिया. संगठन की ओर से 12 सूत्री […]
हाजीपुर : अपनी समस्याओं को लेकर लोको रनिंग कर्मचारियों ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय भूख हड़ताल में पूर्व मध्य रेलवे जोन के पांच मंडलों के लोको रनिंग कर्मियों ने हिस्सा लिया.
संगठन की ओर से 12 सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंप कर समस्याओं के निदान के लिए उचित कदम उठाने की मांग की गयी. संगठन ने पूर्व मध्य रेल में लोको रनिंग स्टाफ से 10 घंटे से ज्यादा कार्य लेने पर रोक लगाने, सुरक्षा के मद्देनजर एनइएमयू गाड़ी में सिंगल मैन परिचालन को बंद करने, लिंक डायग्राम में सुधार करने, रनिंग के सभी रिक्त पदों को अविलंब भरे जाने, पूर्व की भांति लोको पायलट को लाइन बॉक्स व टूल बॉक्स उपलब्ध कराने आदि की मांग की. कर्मचारियों ने रेल परिषद के आदेश पर अमल करते हुए रनिंग स्टाफ को 36 घंटे के भीतर हेडक्वार्टर में वापस भेजने की भी मांग की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव पूजन राय ने की. सभा को धनबाद मंडल मंत्री अशोक रावत, मुगल सराय मंडल मंत्री सुरेश प्रसाद, दानापुर के एमएस हक, सोनपुर मंडल के प्रभुनाथ राय, समस्तीपुर मंडल के एबी थापा, केंद्रीय संगठन मंत्री एसपी साहू, शिव शंकर मंडल, संजय सिंह, अजरुन सिंह, धर्मेद्र प्रसाद एवं कर्मचारी नेता मंजुल कुमार दास ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement