13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के घर में लगायी आग

बेलसर ओपी क्षेत्र के चिंतामनपुर में भूमि को ले बढ़ा विवाद जब लोगों को परेशानी होती है, तो पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर जाते हैं. लेकिन जब पुलिस ही सूचना मिलने पर अनदेखी करे, तो लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. इसी तरह चिंतामनपुर के किसान जब बदमाशों द्वारा जमीन पर कब्जा […]

बेलसर ओपी क्षेत्र के चिंतामनपुर में भूमि को ले बढ़ा विवाद
जब लोगों को परेशानी होती है, तो पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर जाते हैं. लेकिन जब पुलिस ही सूचना मिलने पर अनदेखी करे, तो लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. इसी तरह चिंतामनपुर के किसान जब बदमाशों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की सूचना दी, तो पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची. इसके बाद इंस्पेक्टर से अपनी शिकायत की. इस बीच किसान को लाखों का नुकसान हो गया. इसकी भरपाई कौन करेगा, हमला करने वाला बदमाश या पुलिस या पीड़ित किसान खुद जिम्मेदार है.
हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव में भूमि विवाद को ले बदमाशों ने एक किसान के घर में आग लगा दी, जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. विरोध करने पर बदमाशों ने किसान परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. घटना की सूचना देने के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर काफी देर बाद तक नहीं पहुंची. इसके बाद पीड़ित परिवार ने लालगंज के इंस्पेक्टर से मामले की शिकायत की. बताया गया है कि दोपहर को चिंतामनपुर के चंदेश्वर शर्मा के घर पर गांव के ही बदमाशों ने जमीन पर कब्जा करने के लिए हमला कर दिया. विरोध करने पर उसके घर में केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. इस कारण अब किसान परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. श्री शर्मा ने बताया कि गांव के ही जय प्रकाश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह एवं कपिल देव सिंह ने हथियार के साथ हमला कर जान से मारने की कोशिश की.
14 कट्ठा जमीन का विवाद
बताया जाता है कि चंदेश्वर शर्मा की 14 कट्ठा जमीन पर जेपी सिंह कब्जा करना चाहता है. इसके लिए भूमि मालिक को बार-बार क्षति पहुंचायी जा रही है. इसके पहले भी कई बार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, स्थानीय पुलिस इस मामले को सुलझाने एवं केस दर्ज करने में लापरवाही बरत रही है, जिस कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. उधर, लालगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए बेलसर ओपी प्रभारी को आदेश दिया गया है. वहीं, बेलसर ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले को लेकर गंभीर है. लेकिन पीड़ित ने परिवार अभी तक संपर्क नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें