Advertisement
राम चौड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हाजीपुर : रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भजन-कीर्तन और मंदिरों उठते घंटे की नाद की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय बना रहा. जगह-जगह पर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने […]
हाजीपुर : रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भजन-कीर्तन और मंदिरों उठते घंटे की नाद की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय बना रहा.
जगह-जगह पर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर यज्ञ वेदी की परिक्रमा कर मंगल कामना की. मंदिर और यज्ञ परिसर श्री राम के महामंत्र से गूंज उठा. अहले सुबह से मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गयीं. रामभद्र स्थित रामचौड़ा मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में लगाये गये मेले का पूजा-अर्चना के बाद आनंद उठाया. रामदाना लाई और बेल की खरीदारी की. रामनवमी को लेकर मंदिरों की आकर्षक सजावट की गयी थी.
गांधी आश्रम स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 101 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रों के बीच मुख्य यजमान प्रो. शशि एवं नमिता सिंह के साथ नारायणी नदी के पुल घाट पर जलभरी की और विभिन्न मार्गो भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची.
कलश स्थापना और पूजा-अर्चना के बाद 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हो गया. गांधी आश्रम सुरक्षा एवं विकास समिति द्वारा आयोजित यज्ञ पुजारी अशोक बाबा के दिशा- निर्देश में संचालित किया गया. इसकी सफलता में अरविंद कुमार, अनरदीप बाबा, मनोज सिंह, विजय कुमार लड्डू, रामजनम राजन, शिलानाथ सिंह, कुमार विकास, पंकज कुमार, अमरेश सहित समिति के सदस्य जुटे हुए हैं. 29 मार्च को यज्ञ संपन्न होने के बाद रात्रि में विवाह-कीर्तन का आयोजन होगा. नगर के सभी मुख्य मठ-मंदिरों के अलावा आवासीय परिसरों में भी धूम-धाम से श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया.
रामनवमी के अवसर पर अष्टयाम यज्ञ शुरू : बिदुपुर/बेनीपट्टी पीरापुर. प्रखंड में रामनवमी धूम-धाम से मनायी गयी. इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की. वहीं कई जगहों पर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया. अष्टयाम यज्ञ खानपुर पकड़ी पंचायत के केशवपुर स्थित काली स्थान पर प्रारंभ किया गया, जिसको लेकर अहले सुबह ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु चेचर घाट से जल लेकर विधि विधान के साथ रवाना हुए. वहीं कई जगहों मेले का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान क्षेत्र के चेचर घाट शिव मंदिर, रामदौली सूरदास घाट शिव मंदिर, कटहरिया घाट सहस्त्रलिंगम मंदिर, गणिनाथ घाट शिव मंदिर, मधुरापुर शिव मंदिर, दिलावरपुर पूर्व ठाकुरबाड़ी सहित कई जगहों पर भव्य पूजा-अर्चना की गयी. बेनीपट्टी पीरापुर संवाददाता के अनुसार पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मदिन के मौके पर मनायी जानेवाली रामनवमी को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल कायम है. सोंधो कहर टोली पिरोई स्थानों पर रामधुन का अखंड जाप किया जा रहा है.
क्षेत्र के राम एवं शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस मौके पर क्षेत्र के मलंग स्थान चांदपुरा में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. कीर्तन एवं वैदिक मंत्रोच्चर से वातावरण गूंज रहा है. पिरोई मठ, कबीर चौक, पकड़ी, ढेल फोरवा चौक, बेलबर घाट, सेहान आदि स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया है. भक्तों द्वारा मंदिरों की परिक्रमा भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement