Loading election data...

हाजीपुर बना मॉल व मल्टी प्लेक्स शहर

हाजीपुर : मॉल एवं मल्टी प्लेक्स युक्त शहरों की सूची में हाजीपुर का नाम भी दर्ज हो गया. नगर का पहला मल्टी प्लेक्स ‘सिनेकृष्णा’ जो सिनेमा रोड में बनाया गया है, शनिवार को चालू हो गया. इसी के साथ हाजीपुर ने आधुनिकता के विकास में एक और मुकाम तय किया. मॉल सह मल्टी प्लेक्स का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:02 AM
हाजीपुर : मॉल एवं मल्टी प्लेक्स युक्त शहरों की सूची में हाजीपुर का नाम भी दर्ज हो गया. नगर का पहला मल्टी प्लेक्स ‘सिनेकृष्णा’ जो सिनेमा रोड में बनाया गया है, शनिवार को चालू हो गया. इसी के साथ हाजीपुर ने आधुनिकता के विकास में एक और मुकाम तय किया.
मॉल सह मल्टी प्लेक्स का उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं नगर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मॉल डेवलपर विशाल बूबना ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और मल्टीप्लेक्स के बारे में जानकारी दी. श्री बूबना ने बताया कि इस मल्टीप्लेक्स में दो ऑडिटोरियम हैं, जिनकी सीटिंग क्षमता 308 एवं 192 है. फिल्मों के प्रदर्शन के लिए दोनों ऑडी अत्याधुनिक बारको 2 के प्रोजेक्शन सिस्टम तथा ध्वनि के लिए डॉल्बी 7.1 सिस्टम से युक्त हैं. दोनों ऑडी पूर्णत: कारपेटेड एवं गद्देदार पुशबैक कुर्सियों के साथ वातानुकूलित हैं. इसके प्रथम तल पर स्नैक्स काउंटर एवं ग्राउंड फ्लोर पर टिकट बिक्री के लिए बॉक्स ऑफिस काउंटर बनाये गये हैं.
ये सभी वातानुकूलित हैं. दोनों ऑडिटोरियम मिला कर प्रतिदिन सामान्यत: 9 से 10 फिल्मों का प्रदर्शन होगा. मौके पर सिनेकृष्णा के मालिक कृष्ण कुमार बूबना ने बताया कि विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त उत्तर बिहार का यह पहला मॉल है. मल्टी प्लेक्स के संचालन के लिए इसे फरीदाबाद के एसआरएस ग्रुप के साथ टाइ-अप किया गया है. इस अवसर पर ग्रुप के अधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version