13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने दिया प्रखंडों पर धरना

हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव कर किसानों के विरुद्ध कानून बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देकर कानून का व्यापक विरोध जताया तथा राष्ट्रपति को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा. हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय पर […]

हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव कर किसानों के विरुद्ध कानून बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देकर कानून का व्यापक विरोध जताया तथा राष्ट्रपति को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा.
हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित धरना में जिले के प्रांतीय प्रभारी गुलाम जिलानी वारसी, जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद राय, प्रखंड प्रभारी कुमार गौतम, युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, मुकेश रंजन, सीमा कुमारी, जमाल वारसी, दीनानाथ सिंह, राजनाथ सिंह, रण विजय सिंह, प्रमोद जायसवाल, साकेत कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, राजेश राय, शिवचंद्र शुक्ला, मंटू पासवान आदि ने हिस्सा लिया.
राघोपुर संवाददाता के अनुसार किसान हितों के विरुद्ध कानून बनाने के मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ प्रखंड अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिला पर्यवेक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में धरना सभा को चंदेश्वर नारायण सिंह, बनारस प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह, सिद्धिनाथ सिंह, लालचंद सिंह, विकास कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, बिंदा सिंह, उषा देवी, राजेंद्र राय, राम सागर राय, वीणा देवी, प्रमिला देवी आदि ने संबोधित किया.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार केंद्र सरकार के जन विरोधी भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने की. धरना में जिले के प्रभारी ब्रह्मदेव भगत, ओंकारनाथ गुप्ता, डॉ मिलन सिंह, ब्रज मोहन सिंह, रूबी देवी, राजू यादव, विश्वनाथ राय, नरेश राम, काली चरण गिरि, मो मुस्तफा, ब्रजेश कुमार सिंह आदि ने हिस्सा लिया. महनार संवाददाता के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महनार प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देकर भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध जताया.
प्रखंड अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में धरना सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानून में बदलाव लाकर देश की जनता के साथ धोखा करने का आरोप नरेंद्र मोदी सरकार पर लगाया. जिला उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह के संचालन में अनिल सिंह, उपेंद्र सिंह आजाद, ओम प्रकाश राय, मेघन राम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया. बिदुपुर संवाददाता के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पूर्व के कानून में बदलाव लाकर आम जनता और किसानों के लिए अहितकर भूमि अधिग्रहण कानून बनाने के खिलाफ बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. प्रखंड अध्यक्ष रमा शंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा को अनेक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. बाद में बीडीओ को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें