बेमौसम बरसात व आंधी से परेशान हुए लोग
हाजीपुर : बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और किसानों को तबाह कर दिया. सोमवार की दोपहर में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण व्यवहार न्यायालय परिसर , सदर अस्पताल के साथ ही शहर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज हवा […]
हाजीपुर : बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और किसानों को तबाह कर दिया. सोमवार की दोपहर में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण व्यवहार न्यायालय परिसर , सदर अस्पताल के साथ ही शहर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण कटे गेहूं के साथ ही खेतों में लगी गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि दलहन की फसल के लिए यह वर्षा लाभदायक सिद्ध हुई,वहीं सब्जी की विभिन्न फसलों के लिए भी उपयोगी साबित हुई.
नगवां संवाददाता के अनुसार आकाश में छाये बादल के कारण अंधेरा छा गया और सुबह ही शाम में बदल गयी. आंधी के कारण फूस के कई घर तहस-नहस हो गये और कई वृक्ष भी गिर गये. नगवां निवासी बसंत कुमार सिंह के घर पर रखा एस्वेस्टस का कुछ भाग एक पीपल के पर जा अटका. युवा समाजसेवी नरेश सहनी एवं मुखिया राज कुमार सिंह ने आंधी से हुई किसानों की क्षति के लिए मुआवजा की मांग की.