एनएच 77 पर 12 हजार की लूट

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप हाइवे 77 पर साइकिल सवार व्यक्ति से अपराधियों ने मारपीट कर 12 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. इस घटना में जख्मी रघुनाथ राय के पुत्र अजय कुमार ने गांव के दीपू कुमार एवं प्रकाश कुमार पर रुपये लूटने का आरोप लगाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 1:08 AM
भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप हाइवे 77 पर साइकिल सवार व्यक्ति से अपराधियों ने मारपीट कर 12 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. इस घटना में जख्मी रघुनाथ राय के पुत्र अजय कुमार ने गांव के दीपू कुमार एवं प्रकाश कुमार पर रुपये लूटने का आरोप लगाया है.
पुलिस इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान क र रही है. बताया गया है कि अजय अपने घर जा रहा था. उसी दौरान पिस्टल का भय दिखा कर उससे रुपये लूट लिये गये. लूट का विरोध किया तो मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया गया.
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज : हाजीपुर. मीटर बाइपास कर 62 हजार रुपये की बिजली चोरी के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हाजीपुर ग्रामीण के कनीय अभियंता संजीत कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय छापा मार दस्ते ने सदर प्रखंड के दिग्धी कला पूर्वी गांव निवासी जनार्दन प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता के घर पर छापा मार कर मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी का मामला पकड़ा. इस मामले में श्री कुमार के बयान पर श्री गुप्ता के विरुद्ध बिजली चुरा कर विभाग को 62 हजार 984 रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version