राजापाकर (वैशाली): राजापाकर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में पेड़ से एक महिला को रस्सी में बांध कर फांसी पर लटका दिया गया. घटना बीती रात की बतायी जाती है. शव की पहचान होते ही गांव में सनसनी फैल गयी.सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. कुछ दिन पहले ही पति को छोड़ कर उसने अपने प्रेमी से शादी रचा ली थी.
बताया जाता है कि महिला को उसका प्रेमी पति भी प्रताड़ित करता था. घटना के पीछे पुलिस विजातीय प्रेम विवाह बता रही है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार गौड़ ने बताया कि महिला विगत 10 दिनों से लापता थी. मृतका का नाम शिव कुमारी देवी बताया गया है. वह गौसपुर निवासी दिलीप राम की पत्नी बतायी गयी है.
पंचायती में किया था फैसला
शिव कुमारी देवी के साथ जब उसका प्रेमी पति मारपीट करने लगा , तो वह दोबारा अपने घर आ गयी. लेकिन समाज के लोगों ने पंचायती में महिला को गांव बदर कर दिया था. उसके बाद से वह महिला गायब हो गयी. सोमवार को जब बगल के गांव में शव टंगा मिला, तो सभी हैरान हो गये.
पति व तीन पुत्रों को छोड़ कर भागी
बताया गया है कि शिव कुमारी देवी का पति उसके प्रेमी से संबंध का काफी विरोध करता था. तीन बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेवारी सौंप कर पति काम पर जाता था. इसके बावजूद उसने भाग कर विजातीय प्रेम विवाह कर लिया. गांव के लोगों ने यह भी बताया कि धरम पासवान भी उस महिला को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था. इतना ही नहीं कई बार तो जान से मारने की धमकी भी देता था. घटना के बाद धरम पासवान भी फरार है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि दोनों में काफी दिनों से प्यार था. शिव कुमारी देवी एवं धरम पासवान ने गांव के विरोध के बाद भी प्रेम विवाह कर लिया था. उधर, महिला के भागने के बाद उसके पति दिलीप ने कोर्ट में अपहरण का मुकदमा कर दिया था. बताया जाता है कि शिव कुमारी को अपने पहले पति से तीन संतानें हैं. लेकिन प्रेम प्रसंग ने ऐसा मोड़ लिया कि वह अपने पति एवं पुत्रों को भी भूल गयी. जब उसके प्रेमी ने भी शादी के बाद ठुकरा दिया, तो उसे पहले पति ने भी रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद गांव के लोगों ने भी अपना फैसला सुना दिया. उसके बाद अचानक महिला की लाश मिलने पर इस कहानी में नया मोड़ आ गया. अब इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. गांव के ही सरपंच मृत्युंजय सिंह ने घटनास्थल पर आ कर शव की पहचान की थी. पुलिस ने इसके बाद पूरे मामले की छानबीन की, तो मृतका का पति दिलीप पासवान फरार बताया गया.