13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल परियोजनाओं में नहीं होगी राशि की कमी : मनोज सिन्हा

हाजीपुर : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि चालू वर्ष में पूर्व मध्य रेल को रेलवे की विकास में योजनाओं के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. श्री सिन्हा ने मंगलवार को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में रेल अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए कहा […]

हाजीपुर : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि चालू वर्ष में पूर्व मध्य रेल को रेलवे की विकास में योजनाओं के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. श्री सिन्हा ने मंगलवार को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में रेल अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि यात्राियों की सुरक्षा एवं समय पालन पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए.

हमें अपने यात्राियों एवं व्यवसायियों के लिए संवेदनशील होना चाहिए. बैठक में महाप्रबंधक एके मित्तल ने पूर्व मध्य रेल की इस वर्ष की उपलब्धियों से मंत्री को पावर प्रेंजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल 9875 करोड़ के लक्ष्य को पूरा करेगा और अनुमान है कि लगभग 9890 करोड़ की आय दर्ज होगी.

आरक्षित यात्राियों की संख्या में लक्ष्य से 4़ 80 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्घि हुई है. बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा एवं बीपी गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जगदीप राय, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रमेश चंद्रा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एएन झा, मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ आदि समेत सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. इसके पहले मुख्यालय आगमन पर अपर महाप्रबंधक दीपक दवे ने रेल राज्य मंत्री का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें