13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसएस शिविर में हुईं पेंटिंग व रंगोली की प्रतियोगिताएं

हाजीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बीएमडी कॉलेज दयालपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अलावा पेंटिंग, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रानी श्रीवास्तव के नेतृत्व में 25 से अधिक स्वयंसेवक कार्यक्रम में शामिल हुए. छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की […]

हाजीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बीएमडी कॉलेज दयालपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अलावा पेंटिंग, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रानी श्रीवास्तव के नेतृत्व में 25 से अधिक स्वयंसेवक कार्यक्रम में शामिल हुए.
छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रमेश कुमार के उद्बोधन एवं एनएसएस गीत से हुआ. डॉ कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि एनएसएस की योजनाएं समाज में जागरूकता ला रही हैं. स्वच्छ रहेगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा भारत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने विचार प्रकट करते हुए स्वच्छता को गंभीरता से लेने की आवश्यकता बतायी.
रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. रंगोली में जहां कल्पना शक्ति प्रतिभा मुखरित हुई, वहीं पेंटिंग में विभिन्न रंगीन आकृतियां खिल उठीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक गीत-नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्र मुनचुन कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार, प्रणव कुमार, छात्र वंदना कुमारी, विनीता कुमारी, दीप्ति एवं सुजाता कुमारी की प्रस्तुति विशेष रही. डॉ ओम कृष्ण सिन्हा ने भाषण प्रतियोगिता में शामिल स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें