Advertisement
कैसे होगा अपराधियों से मुकाबला
वैशाली पुलिस बल में 40 फीसदी पद वर्षो से पड़े हैं खाली वैशाली पुलिस में पिछले कई वर्षो से 40 फीसदी पद खाली पड़े हैं. इसके कारण पुलिस विभाग को अपराधियों से मुकाबला करने में काफी परेशानी होती है.खास कर विजातीय समुदाय के बीच दंगा एवं नक्सली हमले के दौरान पुलिस के वरीय अधिकारी को […]
वैशाली पुलिस बल में 40 फीसदी पद वर्षो से पड़े हैं खाली
वैशाली पुलिस में पिछले कई वर्षो से 40 फीसदी पद खाली पड़े हैं. इसके कारण पुलिस विभाग को अपराधियों से मुकाबला करने में काफी परेशानी होती है.खास कर विजातीय समुदाय के बीच दंगा एवं नक्सली हमले के दौरान पुलिस के वरीय अधिकारी को फोर्स की कमी महसूस होती है. पुलिस बल के अभाव में लगातार अपराधियों का गिरोह भारी दिख रहा है. पिछली कई घटनाओं में पुलिस बल कमी के कारण अपराधियों को नहीं पकड़ा जा सका.
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सुरक्षाकर्मियों के बहाली नहीं होने से सुरक्षा व्यवस्था चरमराने लगी है. पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक एवं सिपाही के कई पद बहुत दिनों से खाली पड़े हैं. इसके कारण विभाग में पदस्थापित कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार संभालना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में बहुत सारे काम लंबित पड़े रह जाते हैं. महीनों तक फाइलों को खोला नहीं जाता है. जब-जब जिले में बड़ी वारदात होती है, तब यहां पुलिस बल का अभाव विभाग को दिखता है. उस वक्त एक घटना स्थल पर चार-पांच थानों की पुलिस को पहुंचना पड़ता है. बड़ी मुश्किल से वारदात के मौके पर पुलिस के जवान स्थिति को नियंत्रित कर पाते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
पद कुल संख्या पदस्थापित रिक्त पद
इंस्पेक्टर 20 18 02
दारोगा 205 128 77
सिपाही 1195 730 465
रोड जाम में पुलिस बल दिखता है कमजोर: जिले में जब किसी कारणबस सड़क को जाम किया जाता है, तो वहां पुलिस फोर्स की कमी दिखने लगती है. अक्सर ऐसे मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पुलिस बल कम होने की बात करते हैं.
आइजी भी कर चुके हैं पुष्टि : 10 दिन पहले हाजीपुर के सेंदुआरी गांव में जब विजातीय प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में खून का खेल होना शुरू हुआ, तो वैशाली पुलिस को नाको चने चबाने पड़े.घटना के बाद जब आइजी पारस नाथ आये, तो उन्होंने भी पुलिस बल की कमी की बात कही. पुलिस बल में अधिकतर पद खाली होने के कारण पुलिस तंत्र भी कमजोर दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement