Loading election data...

तीन महीनों में 65 लाख लूटे

विफलता : फूटी कौड़ी भी बरामद नहीं कर पायी पुलिस वैशाली जिले में पिछले दिनों कई बड़े लूटकांडों को अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा घटना के बाद बड़े-बड़े दावे किये गये थे, मगर अब तक एक भी लूटकांड का सही ढंग से परदाफास नहीं किया गया. महिंद्रा फाइनांस, इलाहाबाद बैंक, कंस्ट्रक्टशन कंपनी एवं मारुति एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 12:27 AM
विफलता : फूटी कौड़ी भी बरामद नहीं कर पायी पुलिस
वैशाली जिले में पिछले दिनों कई बड़े लूटकांडों को अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा घटना के बाद बड़े-बड़े दावे किये गये थे, मगर अब तक एक भी लूटकांड का सही ढंग से परदाफास नहीं किया गया. महिंद्रा फाइनांस, इलाहाबाद बैंक, कंस्ट्रक्टशन कंपनी एवं मारुति एजेंसी के कर्मियों से कुल 49 लाख रुपये की लूट हो चुकी है. इसके अलावा अन्य लूटकांडों में 15 लाख से अधिक की लूट हुई है.
इस तरह से कुल लूट की राशि 65 लाख बतायी जा रही है. इन लूट की वारदात होने पर पुलिस ने दावा किया था कि गैंग की पहचान हो चुकी है. यहां तक कि कैश बरामद करने के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. इस तरह के भी खोखले दावे कर पुलिस ने अपनी पीठ थपथपायी थी.
हाजीपुर : हाजीपुर में लूट की बढ़ती घटनाओं से आम आदमी काफी परेशान हैं. खास कर व्यवसायी वर्ग के लोगों में लूट की घटनाओं से दहशत का माहौल है. नगर एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत हुई लूट में पुलिस को अब तक खास कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया था, मगर पूछताछ के बाद सभी युवकों को छोड़ दिया गया था.
उसके बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लुटेरों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
कई आइओ हो चुके हैं निलंबित : नगर एवं औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घटना को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. दिसंबर से मार्च के बीच कुल चार बड़ी लूट की वारदातों ने पुलिस महकमे को हिला दिया. कई थानों के थानेदार लूटकांड को सुलझाने में लगे रहे, मगर एक भी लूट कांड को नहीं सुलझाया जा सका. एसपी बार- बार थानाध्यक्षों से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगते रहे.
यहां तक कि आइजी एवं डीआइजी ने कई अनुसंधानकर्ताओं को निलंबित भी किया. दूसरे अधिकारी को लूटकांड की फाइलें दी गयीं. इसके बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिली है.
लगातार दिया गया लूटकांडों को अंजाम : गत तीन माह में लुटेरों ने दर्जनों बार छोटे-बड़े लूटकांडों को अंजाम दिया है. पुलिस को खुली चुनौती मिल रही है. दिन-दहाड़े लाखों की लूट करनेवालों के बीच पुलिस का खौफ नहीं है. बताया जा रहा है कि लूटकांड में संलिप्त अपराधियों के गैंग की पहचान हो चुकी है. इलाहाबाद बैंक एवं फाइनांस कंपनी से लूट में कई अपराधियों को नगर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन अब तक कैश बरामद करने के दावे पर पुलिस फेल हो रही है.

Next Article

Exit mobile version