13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिला 15 लाख की कार ले हुए फरार

गोदाम किराये पर लेने के बहाने होटल में बुलाया था हाजीपुर : गोदाम किराया पर लेने का झांसा देकर अपने-आपको दवा कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले व्यक्ति ने होटल में बुला कर नशा युक्त मिठाई खिला दी और एक लक्जरी कार लेकर फरार हो गया. इस मामले में सदर थाना क्षेत्र के चक चंद्रालय गांव […]

गोदाम किराये पर लेने के बहाने होटल में बुलाया था
हाजीपुर : गोदाम किराया पर लेने का झांसा देकर अपने-आपको दवा कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले व्यक्ति ने होटल में बुला कर नशा युक्त मिठाई खिला दी और एक लक्जरी कार लेकर फरार हो गया. इस मामले में सदर थाना क्षेत्र के चक चंद्रालय गांव निवासी रघुनाथ राय के पुत्र और नगर के यादव चौक पर वीआइपी शो रूम के मालिक उपेंद्र कुमार के बयान पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
श्री कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने लीज पर जमीन लेकर जेढ़ुई मुहल्ले में किराया लगाने के उद्देश्य से गोदाम का निर्माण कराया था और गोदाम के गेट पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया था. एक व्यक्ति ने फोन पर गोदाम लेने की इच्छा जताते हुए होटल अनामिका के कमरा नंबर 212 में बातचीत के लिए बुलाया.
वहां जाने पर उस व्यक्ति ने अपने आपको दवा कंपनी आइडीपीएल का प्रतिनिधि बताते हुए दिल्ली के साकेत निवासी दिनेश सिंह के रूप में परिचय दिया और कंपनी के स्टॉक प्वाइंट के लिए गोदाम लेने की बात कही और गोदाम के कागजात के साथ फिर दुबारा बुलाया. मंगलवार को अपनी निशान टेरेनो लक्जरी कार होटल परिसर में लगा कर उस कमरे में फिर मिलने गये, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने दोनों को मिठाई खाने के लिए दी. मिठाई खाने के बाद नशा महसूस होने पर वहीं सो गया और नींद खुली, तब दोनों व्यक्ति गायब थे और होटल से कार भी गायब थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें