जिप अध्यक्ष ने महिला पार्षद पर दर्ज करायी प्राथमिकी

हाजीपुर: जिला पर्षद अध्यक्ष ने एक जिला पर्षद सदस्य और उसके पति पर कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर नकली टेप सुना कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा खुलेआम लोक स्थल पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए एससीएसटी थाने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 27/13 में भादवि की धारा 341, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 5:31 AM

हाजीपुर: जिला पर्षद अध्यक्ष ने एक जिला पर्षद सदस्य और उसके पति पर कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर नकली टेप सुना कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा खुलेआम लोक स्थल पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए एससीएसटी थाने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 27/13 में भादवि की धारा 341, 384, 504, 34 और 3/1/10 अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी में जिला पर्षद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने कहा है कि अनुसूचित जाति का होने के कारण जिला पर्षद के कई सदस्य और उनके परिवार के सदस्य मेरे सरकारी कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं. 22 अगस्त को जिला पर्षद सदस्य विद्या कुमारी राय अपने पति देवेंद्र राय के साथ आयीं और उनके पति ने जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि मैें जो कहूंगा, वह काम करना होगा, नहीं तो जेल भेजवा दूंगा. इसके बाद एक नकली सीडी की आवाज सुनाते हुए पांच लाख रुपये की मांग की. उस समय आधा दर्जन पार्षद कार्यालय कक्ष में ही उपस्थित थे. वे हमेशा मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करते रहते हैं. इसी क्रम में पार्षद के पति देवेंद्र राय इलेक्ट्रॉनिक सामान का उपयोग कर समय-समय पर मेरी कही गयी बातों को गलत ढंग से प्रसारित करते हैं. साथ ही वे हमेशा मुझे ब्लैक मेल करने का भी प्रयास करते हैं, जिससे मुझे मानसिक तनाव होता है. मामले में पार्षद विद्या कुमारी राय और उनके पति देवेंद्र राय को आरोपित किया गया है. मामले में पार्षद विद्या कुमारी राय ने कहा कि यह पूरी तरह झूूठा मामला है. जिप अध्यक्ष ने गबन की राशि को हड़प कर जाने की नीयत से ऐसा मामला दर्ज कराया है, जबकि वे हमेशा उनके गलत कार्य का विरोध करती रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version