हाजीपुर: वेतन भत्ते में वृद्धि हमारी तात्कालिक मांग है, जबकि आवश्यकता आधारित न्यूनतम वेतन के सिद्धांत पर वेतन संरचना की मांग हमारी मौलिक मांग है . उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मुंशी गुट के महामंत्री मुंशी प्रसाद सिंह ने स्थानीय सिनेमा रोड स्थित बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में महासंघ के 16 वें राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने विस्तार से कर्मचारी आंदोलन के इतिहास और वर्तमान परिस्थितियों की चर्चा करते हुए संगठन के मजबूती पर बल दिया तथा अपनी 48 सूत्री मांगों की चर्चा की, जिनको लेकर महासंघ आनेवाले दिनों में संघर्ष करेगा. इसके पूर्व महासंघ के बैनर तले मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर पूरे शहर में घुमा. महासंघ के महामंत्री श्री सिंह एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद स्वागताध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह राही ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. सम्मेलन प्रारंभ होने के पूर्व संस्कृति कर्मियों ने आगत अतिथियों के लिए स्वागत गान एवं मजदूर कर्मचारी से संबंधित कई गीत प्रस्तुत किये. अपने प्रतिवेदन में उन्होंने बिहार में फिर से चौकीदारी कर लगाये जाने की मांग करते हुए इसके लाभों की चर्चा की. उन्होंने केंद्र के अनुरूप राज्यकर्मियों के लिए दो बच्चे तक 3000 रुपये प्रति बच्चा शिशु शिक्षण भत्ता दिये जाने की मांग करते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ,ठेका -मानदेय पर नियुक्त कर्मचारियों के स्थायीकरण की मांग सरकार से की. द्वितीय सत्र में महामंत्री के संबोधन के साथ सत्र समाप्ति की घोषणा की गयी. रविवार 25 अगस्त को सम्मेलन के द्वितीय दिन नये सत्र के लिए महासंघ के पदधारकों का चुनाव एवं राज्य के कई मंत्रियों का संबोधन होगा. बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के नेता सह महासंघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं शत्रुघ्न प्रसाद सिंह , शंभु प्रसाद सिंह के संचालन में संपन्न सम्मेलन को सफल बनाने में महासंघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सचिव शिव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह, रामजी प्रसाद सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
वेतन-भत्ते में वृद्धि की जाये : मुंशी प्रसाद
हाजीपुर: वेतन भत्ते में वृद्धि हमारी तात्कालिक मांग है, जबकि आवश्यकता आधारित न्यूनतम वेतन के सिद्धांत पर वेतन संरचना की मांग हमारी मौलिक मांग है . उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मुंशी गुट के महामंत्री मुंशी प्रसाद सिंह ने स्थानीय सिनेमा रोड स्थित बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में महासंघ के 16 वें राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement