13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिले फसल की क्षति का मुआवजा

हाजीपुर : आंधी, तूफान और बरसात से फसलों की हुई क्षति की भरपाई के लिए आवाज उठने लगी है. अखिल भारतीय किसान महासभा ने फसलों के व्यापक नुकसान के एवज में किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के हाजीपुर, बिदुपुर, […]

हाजीपुर : आंधी, तूफान और बरसात से फसलों की हुई क्षति की भरपाई के लिए आवाज उठने लगी है. अखिल भारतीय किसान महासभा ने फसलों के व्यापक नुकसान के एवज में किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के हाजीपुर, बिदुपुर, राजापाकर, जंदाहा, महनार, पातेपुर, भगवानपुर, लालगंज, देसरी, सहदेई बुजुर्ग आदि प्रखंडों में फसलों का मुआयना किया गया. इन क्षेत्रों में गेहूं की फसल को 70 प्रतिशत, मसूर एवं मटर की फसल को 90 प्रतिशत, हाल-फिलहाल सिंचित हुए मक्के के खेतों को 90 प्रतिशत, आम एवं लीची की फसल को 80 फीसदी का नुकसान हुआ है.
मुआयना टीम में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सह सचिव सुमन कुमार, उमेश राय, रामयतन राय आदि शामिल थे. टीम ने केंद्र एवं राज्य सरकार से जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण करा कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
उधर, जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव एवं वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद की उपाध्यक्ष मंजु सिंह ने डीएम विनोद सिंह गुंजियाल को अलग-अलग ज्ञापन देकर फसलों का उचित मुआवजा एवं केसीसी लोन माफ करने की मांग की. दोनों ने किसानों को नुकसान के बदले गेहूं एवं मक्का के लिए प्रति हेक्टेयर 25 हजार, आम-लीची के लिए प्रति पेड़ पांच हजार तथा केला के लिए प्रति एकड़ 40 हजार रुपये मुआवजे की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित किसानों के केसीसी लोन माफ करने का भी अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें