Loading election data...

किसानों को मिले फसल की क्षति का मुआवजा

हाजीपुर : आंधी, तूफान और बरसात से फसलों की हुई क्षति की भरपाई के लिए आवाज उठने लगी है. अखिल भारतीय किसान महासभा ने फसलों के व्यापक नुकसान के एवज में किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के हाजीपुर, बिदुपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 7:40 AM
हाजीपुर : आंधी, तूफान और बरसात से फसलों की हुई क्षति की भरपाई के लिए आवाज उठने लगी है. अखिल भारतीय किसान महासभा ने फसलों के व्यापक नुकसान के एवज में किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के हाजीपुर, बिदुपुर, राजापाकर, जंदाहा, महनार, पातेपुर, भगवानपुर, लालगंज, देसरी, सहदेई बुजुर्ग आदि प्रखंडों में फसलों का मुआयना किया गया. इन क्षेत्रों में गेहूं की फसल को 70 प्रतिशत, मसूर एवं मटर की फसल को 90 प्रतिशत, हाल-फिलहाल सिंचित हुए मक्के के खेतों को 90 प्रतिशत, आम एवं लीची की फसल को 80 फीसदी का नुकसान हुआ है.
मुआयना टीम में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सह सचिव सुमन कुमार, उमेश राय, रामयतन राय आदि शामिल थे. टीम ने केंद्र एवं राज्य सरकार से जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण करा कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
उधर, जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव एवं वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद की उपाध्यक्ष मंजु सिंह ने डीएम विनोद सिंह गुंजियाल को अलग-अलग ज्ञापन देकर फसलों का उचित मुआवजा एवं केसीसी लोन माफ करने की मांग की. दोनों ने किसानों को नुकसान के बदले गेहूं एवं मक्का के लिए प्रति हेक्टेयर 25 हजार, आम-लीची के लिए प्रति पेड़ पांच हजार तथा केला के लिए प्रति एकड़ 40 हजार रुपये मुआवजे की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित किसानों के केसीसी लोन माफ करने का भी अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version