17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस नहीं सुलझा पायी हत्या की गुत्थी

लगभग तीन महीने बीत गये, लेकिन राघोपुर के शिल्पी हत्याकांड में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली. साथ ही मृतका के पति का भी अब तक सुराग नहीं लग पाया है. शंका है कि हत्याकांड को अंजाम मृतका के पति ने ही दिया है. इस घटना के बाद पुलिस कुछ दिन तक तो काफी कोशिश […]

लगभग तीन महीने बीत गये, लेकिन राघोपुर के शिल्पी हत्याकांड में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली. साथ ही मृतका के पति का भी अब तक सुराग नहीं लग पाया है. शंका है कि हत्याकांड को अंजाम मृतका के पति ने ही दिया है. इस घटना के बाद पुलिस कुछ दिन तक तो काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर अब केस फाइल को बंद कर दिया गया है.
हाजीपुर : राघोपुर थाने के चांदपुरा गांव में फ्लावर मिल मालिक की पत्नी की हत्या विगत 10 जनवरी को गला दबा कर कर दी गयी थी. पुलिस ने शव को फ्लावर मील से ही बरामद किया था. मृतका के पति उसी दिन से गायब बताया जा रहा है. हालांकि मृतका की तीनों बेटी अपनी नानी के घर पर है, लेकिन इस संबंध में मृतका के पिता ने बयान न देकर मामला को और उलझा दिया था, जिससे पुलिस को काफी परेशानी हो रही है. इस कांड की प्राथमिकी चौकीदार झगरू भगत के बयान पर दर्ज की गयी थी.
ससुराल एवं मायके से थी दूरी : बताया गया है कि शिल्पी देवी का मायका पटना के दियारा रूपसपुर में था तथा ससुराल समस्तीपुर के महद्दीपुर में. काफी दिनों से शिल्पी देवी एवं उसका पति राजेश चौधरी अपना घर छोड़ कर राघोपुर के चांदपुरा गांव में फ्लावर मिल चलाता था. बताया जाता है कि शिल्पी देवी को अपने सास-ससुर एवं मां-बाप से मनमुटाव था. हत्या के पीछे अवैध संबंध की भी चर्चा है. शंका यह भी है कि पति ने ही शिल्पी देवी की हत्या कर फरार है.
शक के दायरे में है शिल्पी के पति : मृतका के पति राजेश चौधरी का पता नहीं चल पाया है. शंका है कि पति ने ही शिल्पी देवी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक राजेश चौधरी के फ्लावर मिल पर रात में कई लोगों को देखा जाता था, जिससे गांव के लोगों को शक था कि कहीं कुछ गलत तो नहीं है.
सूचना मिली थी कि राजेश की पत्नी से किसी का नाजायज संबंध था, जिसके कारण दोनों पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा हुआ करता था.
पुलिस से कुछ नहीं बता रहीं तीनों मासूम : शिल्पी देवी की हत्या होने के बाद पुलिस उसके मायके गयी, लेकिन मृतका की पुत्रियों ने पुलिस के सामने कुछ भी नहीं बताया. पूरी तरह से डरी-सहमी किशोरियों पर पुलिस ज्यादा दबाव नहीं दे पायी. मृतका के पिता ने भी चुप्पी साध ली है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मृतका का पति फरार है.
शाहनवाज खान, राघोपुर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें