Loading election data...

पूजा कराने आये थे बाबा बेहोश कर ले भागे सामान

दुस्साहस. सराय थाने के शीतल भकुरहर गांव में हुई घटना समय के साथ बाबा एवं साधु पर से भी लोगों का विश्वास अब समाप्त होता जा रहा है. आये दिन कहीं न कहीं ऐसे बाबा का कारनामा देखने को मिलता है. इसी कड़ी में पूजा-पाठ कराने वाले ढोंगी बाबा ने एक परिवार के सभी सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 7:43 AM
दुस्साहस. सराय थाने के शीतल भकुरहर गांव में हुई घटना
समय के साथ बाबा एवं साधु पर से भी लोगों का विश्वास अब समाप्त होता जा रहा है. आये दिन कहीं न कहीं ऐसे बाबा का कारनामा देखने को मिलता है. इसी कड़ी में पूजा-पाठ कराने वाले ढोंगी बाबा ने एक परिवार के सभी सदस्यों को प्रसाद के बहाने नशा खिला कर बेहोश कर दिया और सामान लेकर चलते बने. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस घटना से सबक लेने की जरूरत है. जब भी ऐसे ढ़ोंगी बाबा को देख जाये तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देना चाहिए.
हाजीपुर : सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर गांव में बीती रात को एक ढोंगी बाबा महेंद्र साह के घर पर पहुंचा. पूजा-पाठ करने लगा. कुछ देर बाद प्रसाद का वितरण किया. महेंद्र साह के परिवार के सभी सदस्यों को पूजा में चढ़ाये गये प्रसाद खाने को दिया. इसके बाद बारी-बारी से इस परिवार के चार लोग बेहोश हो गये.
लेकिन सबको लगा की नींद आ रही है. इसके बाद बाबा घर के कीमती सामान लेकर फरार हो गये. इसका पता सुबह में चला, जब महेंद्र साह की पुत्री वीणा देवी की नींद खुली. सभी को बेहोश देख कर गांव वाले भी घबरा गये. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद सभी को होश आया. बेहाशी की हालत में महेंद्र साह, दिलीप साह, आशिकी कुमारी एवं रेणु देवी है. बताया गया कि बीती रात करीब ढाई-तीन बजे बाबा ने सबको प्रसाद खाने को दिया था. 10 से 15 मिनट में सब बेहोश हो गये थे.
बेटी की बहादुरी से बची सबकी जान : बेटी वीणा देवी ने पूजा आरंभ होने से पहले ही सो गयी थी. इसके बाद भी बाबा ने उसे जगा कर प्रसाद देने की कोशिश की. लेकिन वीणा के बार-बार इनकार करने पर उसे प्रसाद नहीं दिया गया. लेकिन गहरी नींद में सोने का फायदा बाबा को मिला. घर में से कई अटैची, बक्सा और कई सामान ले गये. यह संयोग था कि महेंद्र साह की पुत्री ने प्रसाद नहीं खाया था. अन्यथा अस्पताल लाने के लिए भी कोई नहीं बचता.
अगर जल्द इलाज नहीं हुआ होता, तो सबकी जान जा सकती थी.
साइकिल से आया था लुटेरा बाबा : लोगों ने बताया कि बाबा लाल वस्त्र पहन रखा था. देर शाम आकर तरह-तरह की अनहोनी होने की बात कहने लगे. पूजा कर अनहोनी को टल जाने का विश्वास परिवार के लोगों को दिलाया. पूजा-पाठ में आस्था रखनेवाला यह परिवार बाबा के कहे के अनुसार सब कुछ करने लगा.
उनके साथ थे कई ढोंगी बाबा : लोगों के अनुसार, बाबा के साथ उसके गिरोह के सदस्य भी थे. जो बेहोशी के बाद सामान लूटने में बाबा की मदद की. घर से लगभग दो लाख से अधिक के सामान व हजारों रुपये नकद गायब हैं.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं : कुछ महीना पहले हाजीपुर के अंदर किला मुहल्ले में भाई बन कर आये एक ढोंगी बाबा ने लाखों रुपये ठग कर फरार हो गया था. पुलिस ने दोनों ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना में तीन बाबा शामिल थे. एक महिला के भाई वर्षो से गायब था. वही भाई बन आये बाबा लाखों रुपये लेकर चलते बने थे. लेकिन महिला की होशियारी से दो बाबा पकड़े गये थे.
अपरिचित बाबा पर न करें भरोसा
घटना की जानकारी मिली है. बेहोश हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. अज्ञात ढोंगी बाबा के बारे में छानबीन की जा रही है. होश आने पर लोगों से बयान लिया जायेगा. अपरिचित बाबा एवं साधु पर भरोसा किसी हाल में नहीं करें.
रणजीत कुमार, थानाध्यक्ष, सराय

Next Article

Exit mobile version