14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में स्थापित होगा भगवान बुद्ध का अस्थिकलश

वैशाली महोत्सव. दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू, 72 एकड़ भूमि में विशाल स्तूप का कराया जायेगा निर्माण हाजीपुर/वैशाली : वैशाली महोत्सव अगले वर्ष से अंतरराष्ट्रीय स्तर का मनाया जायेगा. महोत्सव दो के बदले अब तीन दिनों तक चलेगा. वैशाली में 131 करोड़ की लागत वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में भगवान बुद्ध की अस्थिकलश को शीघ्र […]

वैशाली महोत्सव. दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू, 72 एकड़ भूमि में विशाल स्तूप का कराया जायेगा निर्माण
हाजीपुर/वैशाली : वैशाली महोत्सव अगले वर्ष से अंतरराष्ट्रीय स्तर का मनाया जायेगा. महोत्सव दो के बदले अब तीन दिनों तक चलेगा. वैशाली में 131 करोड़ की लागत वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में भगवान बुद्ध की अस्थिकलश को शीघ्र स्थापित किया जायेगा. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिवसीय वैशाली महोत्सव के उद्घाटन के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि वैशाली महोत्सव मनाने की दशकों पुरानी परंपरा है.
वैशाली अतुलनीय स्थान है, जहां भगवान महावीर ने 12 वर्षो तक वास किया था. बुद्ध ने वैशाली की धरती से ही महिलाओं को संघ में प्रवेश कराया था. वैशाली का पूरी दुनिया में विशेष स्थान है. बिहार सरकार वैशाली के गौरव को लौटाने का प्रयास करेगी. इसके लिए आपसी भाईचारा बनाये रखने और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए जनता का सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में लड़ाई करनेवालों की कभी जीत नहीं होती. सबको अहिंसा की शरण में ही आना पड़ता है. अहिंसा परमोधर्म विकास का मूल मंत्र है. बिहार बदला है. बिहार की तरफ दुनिया का ध्यान आकृष्ट हुआ है. देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. वैशाली की धरती ऋषि-मुनियों की धरती है. यहां अनेकों मुल्क के लोग आकर ज्ञान प्राप्त करते थे.
यहां बुद्ध की अस्थिकलश प्राप्त हुई थी. बिहार सरकार भगवान बुद्ध की अस्थिकलश को यही स्थापित करेगी. 72 एकड़ भूमि में विशाल स्तूप का निर्माण कराया जायेगा. संग्रहालय बनाया जायेगा. भूमि की आवश्यकता है. सरकार इस योजना को मंजूरी दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर 131 करोड़ की लागत से बननेवाली विभिन्न योजनाओं का रिमोट द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें